ताजा हिन्दी (TazaHindi.com) ब्लॉग पर आपका स्वागत है ।
अगर आप कंप्यूटर विज्ञान और टेक्नोलॉजी पर रूचि रखते हैं, तो इस वेबसाईट पर आपको आसान भाषा में तकनीकी विषयों पर सठीक और अच्छी जानकारी मिलेगा ।
नमस्ते, मैं सत्यजीत नाथ (Satyajit Nath) !
में इस ताजा हिन्दी (tazahindi.com) ब्लॉग के Founder हुॅ़, मुझे कंप्यूटर विज्ञान, वेब डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग औ ब्लॉगिंग जैसे तकनीकी विषयों के बारे में रूचि है और लिखना पसंद है ।
हमारे वेबसाइट के बारे में
चलिए हमारे इस ब्लॉग वेबसाईट के बारे मे परिचय कराते है और हमारे ब्लॉग आपकी कैसे मदद करेगा इस के बारे में आपको पुरा जानकारी देते है ।
यह ब्लॉग वेबसाईट बनाने के पिछे हमारा लक्ष्य यह है कि सभी के लिए कंप्यूटर विज्ञान पर ऑनलाइन के जरिये मु्फ्त शिक्षा प्रदान करना और इस के अलावा हम इस वेबसाइट पर ऑनलाइन से पैसे कमाना शुरू करने के लिए लोगों को विभिन्न आकर्शक तरीके खोजने में मदद करेगा ।
हम जानते है कि भारत के अधिक तर लोग हिन्दी जानते हे और हिन्दी पड़ना पसन्द करते है, और हिन्दी हमारे राश्ट्र भाशा भी है, इस लिए हम हिन्दी भाषा के जरिये कंप्यूटर विज्ञान, प्रोग्रामिंग, वेब डिजाइनिंग, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने कि अन्य काफी सारे तरिके के बारे में लोगो को सीखाना चाहते है जिससे लोग अपने घर बैठे इन सभी के ज्ञान के मदद से पैसे कमा सकते है ।
मैं अपने दो बड़े भाइयों (Mr. Sarajit & Mr. Biswajit Nath) के साथ हूं ।
और खास करके कंप्यूटर विज्ञान के उपर विभिन्न प्रकार के जानकारी वाले टयूटोरियल जैसे प्रोग्रामिंग, खुद की वेबसाइट कैसे बनाते हैं, वेबसाइट को मैनेज कैसे करते हैं, मोबाइल एक कैसे बनाते हैं, सॉफ्वेयर कैसे बनाते हैं इन सभ के बारे में पूरा जानकारी प्रदान करते हैं ।
अगर आपको इस वेबसाइट से थोड़ी सी भी मदद मिली है तो मेरा आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस वेबसाईट के ब्लॉग पोस्टो को सोषल मीडिया के माध्यम से दुसरो के साथ षेयर करें ताकी आपके जैसे दुसरे लोग भी इन सभ तरीके को इस्तेमाल करके ऑनलाइन से पैसे कमाना शुरू कर सके ।
अगर आपको कंप्यूटर विज्ञान और ऑनलाइन से पैसे कमाने के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमें comments कर सकते है या Email कर सकते हैं ।