Tazahindi

वेबसाईट डिजाइन क्या है और कैसे करे आसान तरीका

By Satyajit

web designing क्या है और कैसे करे

आज इन्टरनेट कि दुनिया में अपना खुदका एक वेबसाईट होना एक न्यूनतम जरूरत, इच्छा और लोगो कि फैषन बन गया है । और कोविड-19 महामारी आने के बाद से लोगो का अपना खुद का एक वेबसाईट होना जरूरत बन गया है । किउकी हम सब अच्चे से जानते है कि 2020 में आए नये कोविड महामारी एवं लॉकडाउन के बाद से लोगो का व्यवसाय पुरि तराह से चोपट हो गया । दुकान और मॉल बंद रहने कि वजह से भी लोग ऑनलाईन के प्रति आकर्शित हो गये है ।

यदि आपका भी कोई व्यवसाय है, तो आप भी सुच रहे होगें की आप भी अपने व्यवसाय को ऑनलाईन कर दे ताकी आपका भी आय षुरू हो जाऐ ।

Share with Social

Satyajit

Leave a Comment