आज इन्टरनेट कि दुनिया में अपना खुदका एक वेबसाईट होना एक न्यूनतम जरूरत, इच्छा और लोगो कि फैषन बन गया है । और कोविड-19 महामारी आने के बाद से लोगो का अपना खुद का एक वेबसाईट होना जरूरत बन गया है । किउकी हम सब अच्चे से जानते है कि 2020 में आए नये कोविड महामारी एवं लॉकडाउन के बाद से लोगो का व्यवसाय पुरि तराह से चोपट हो गया । दुकान और मॉल बंद रहने कि वजह से भी लोग ऑनलाईन के प्रति आकर्शित हो गये है ।
यदि आपका भी कोई व्यवसाय है, तो आप भी सुच रहे होगें की आप भी अपने व्यवसाय को ऑनलाईन कर दे ताकी आपका भी आय षुरू हो जाऐ ।