HomeCS SubjectsComputer ScienceData Structure क्या हैं | What is Data Structure in Hindi

Data Structure क्या हैं | What is Data Structure in Hindi

हेल्लो पाठकों ! क्या आप Data Structure सीखना चाहते हैं ? क्या इसको सीखने के लिए अंग्रेजी जानना जरूरी है, या बिना अंग्रेजी का भी आप Data Structure सीख सखते है ?

बिलकुल सीख सकते है । आज इस लेख में बहुत ही आसान भाषा में Data Structure क्या है, यह कितने प्रकार की है और कंप्यूटर की दुनिया में डेटा संरचना का क्या महत्व है के बारे में पढे़ंगे और सीखेंगे।

ऐसे तो कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग को मोल तर पर अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है और जादा तर लोग अंग्रेजी में ही सीखते है ।

में व्यक्तिगत रूप से ऐसे काफी लोगों को जानता हूं जो डेटा संरचना (Data Structure) या कंप्यूटर विज्ञान को सीखना तो चाहते है और उनका काफी रूची भी है, लेखिन अंग्रजी के कारण नहीं सीख पाते ।

और मेरी इस वेबसाईट को बनाने की मुख्य रूप से मकसद भी यही है की लोगो को कंप्यूटर विज्ञान के बारे में जादा से जादा जानकारी (Beginner से लेकर Master/ PG  level) तक की हिन्दी भाषा के जरिए प्रधान करना हैं।

क्या आप जानते है, भाषा की परिभाषा क्या है ?

भाषा वह साधन है, जिसके माध्यम से मनुश्य बोलकर, लिखकर या संकेत कर परस्पर अपना विचार सरलता, स्पश्टता, निश्चितता तथा पूर्णता के साथ प्रकट करता है ।

इसलिए, यदि सही में आपकी रुचि कंप्यूटर विज्ञान सीखने की है, तो मेरे नजर में भाषा इतनी कोई मायने नहीं रखता ।

ठीक है, चलिए शुरू करते हैं :-

डेटा स्टक्चर क्या है – What is Data Structure in Hindi ?

किसी कंप्यूटर की मेमोरी में डेटा को व्यवस्थित डंग से स्टोर करके रखने का एक तरीका या विशेष प्रारूप है जिससे कि हम डेटा को कुशलता से उपयोग कर सकें उसे Data Structure बला जाता है ।

यह एक गणितीय और Logical परिकल्पना का डेटा संगठन है ।

यदि हम एक डेटा स्टक्चर को अच्छी तरह से डिजाइन करते है तो वह हमे विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण कार्यें को करने की सुबिधा प्रधान करता है ।

यह कोई प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है, इसका प्रयोग हम प्रोग्रामिंग भाषा में डेटा को Structure करने के लिए इस्तेमाल करते है ।

डेटा स्टक्चर के प्रकार – Types of Data Structure ?

ऐसे तो डेटा स्टक्चर कई प्रकार की होते हैं, लेकिन इसे मोटे तौर पर नीचे दिए गये दो प्रकारों में विभाजित किया जाता है :-

  • Linear Data Structure
  • Nonlinear Data Structure

Linear Data Structure

यदि एक डेटा स्टक्चर में उसके तत्व एक अनुक्रम या रैखिक सूची बनाते है तो उस डेटा स्टक्चर को Linear Data Structure कहा जाता है।

इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के डेटा स्टक्चर आते है, जैसे –

  • Arrays
  • Linked Lists
  • Stacks
  • Queues

Nonlinear Data Structure

यदि एक डेटा स्टक्चर में उसके तत्व एक अनुक्रम या रैखिक सूची नहीं बना सकते तो उस डेटा स्टक्चर को Nonlinear Data Structure कहा जाता है।

इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के डेटा स्टक्चर आते है, जैसे –

  • Trees
  • Graphs

डेटा स्टक्चर के संचालन – Operations of data structure

डेटा स्टक्चर में निम्नलिखित ऑपरेशन को मुख्य रूप से संचालन किया जाता है :-

  • Traversal
  • Searching
  • Insertion
  • Deletion
  • Sorting
  • Merging

डेटा स्टक्चर के फायदे (Benefits of Data Structure)

डेटा स्टक्चर की वीशेषताएं – Characteristics of Data Structure

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में, Data Structure क्या है, यह कितने प्रकार की है और कंप्यूटर की दुनिया में डेटा स्टक्चर का क्या महत्व है इनके बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई है ।

मुझे लगता है कि Data Structure के बारे में आपको अच्छे से समझा पाया हु । इस टॉपिक के बारे में अगर आपके मन में कोई भी सवाल या जादा जानकारी है तो आप हमे करके बता सकते है ।

पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके ।

Satyajit
Satyajithttps://tazahindi.com
इस पोस्ट के लेखक सत्यजीत है, वह इस वेबसाइट का Founder भी हैं । उन्होंने Information Technology में स्नातक और Computer Application में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular