Bhojpuri Video : हाल ही में एक भोजपुरी गाना नेट वर्ल्ड पर खूब वायरल हो रहा है । इस गाने में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक पॉपुलर जोड़ी नजर आ रही है । वायरल गाने में आम्रपाली दुबे और केशरी लाल यादव नजर आए थे । ये दोनों भोजपुरी इंडस्ट्री के दो प्रमुख सितारों में से एक हैं । कहने की जरूरत नहीं है कि वीडियो में उनका रोमांस जबरदस्त है ।
हाल ही में इस वीडियो को एक लोकप्रिय भोजपुरी यूट्यूब चैनल ने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है, जिसके व्यूज इस समय करोड़ों में हैं।
यह भी पढ़ें: Amrapali Romance Video : पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का वायरल वीडियो, देखे इस वीडियो में क्या है खास
Bhojpuri Video ‘Marad Abhi Baccha Ba’
आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय, खूबसूरत, अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह वहां के दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं । हाल ही में एक्ट्रेस स्टेज पर केशरी लाल यादव के साथ ‘मरद अवि बच्चा बा’ गाने की धुन पर रोमांटिक अंदाज में नजर आईं है ।
वे दोनों मंच पर मैचिंग कपड़ों में डांस करते नजर आए । और दर्शकों ने उनके दृश्य का भरपूर आनंद लिया। वीडियो में वे मखो मखो लव सीन में नजर आए थे, अगर आप पूरा वीडियो देखेंगे तो यह साफ हो जाएगा ।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: Pawan Singh with Dimple Video goes Viral Watch Here
इस वीडियो को 5 साल पहले यशी फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया था । फिलहाल यह वीडियो 26 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख चुका है । इस गाने को केशरी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया था । पवन पांडे ने वादा किया । असलम शेख द्वारा निर्देशित इस गाने के वीडियो पर आधारित भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ये ऑनस्क्रीन हिट स्टार जोड़ी इन दिनों प्रैक्टिस कर रहे है ।
जल्दी देख कर मजा ले इस वीडियो का :
यह भी पढ़ें: Bold Web Series: This Web Series Crossed All Limits, Watch Alone