हेल्लो पाठकों !
क्या आप जानना चाहते है, कंप्यूटर किस किस कम्पोनेन्ट से बनता है, हर एक कम्पोनेन्ट की परिभाषा क्या है और प्रत्येक कम्पोनेन्ट के क्या कार्य एवं कैसे काम करता है ।
तो चलिए शुरू करते है ।
कंप्यूटर किस किस कम्पोनेन्ट से बनता है (Components of computer) ?
एक कंप्यूटर बहुत सारे कम्पोनेन्ट या पूरजों से बनता है । कंप्यूटर को चार भागों में व्यवस्थित किया जाता है, वह 1) सिस्टम यूनिट, 2) इनपुट डिवाइस, 3) आउटपुट डिवाइस और 4) स्टोरेज डिवाइस हैं।
कंप्यूटर का मुख्य और वास्तविक कम्पोनेन्ट सीपीयू है और अन्य भाग सिर्फ सपोर्ट या मदद करने वाला पार्ट होते हैं जिनके माध्यम से हमें कंप्यूटर से इनपुट और आउटपुट मिलता है । कंप्यूटर निम्नलिखित बुनियादी पूरजों से बने होते हैं :-