HomeCS SubjectsComputer Scienceकंप्यूटर वायरस क्या है | What is Computer Virus in Hindi

कंप्यूटर वायरस क्या है | What is Computer Virus in Hindi

हेल्लो पाठकों !

क्या आप जानते चाहते है, कंप्यूटर वायरस क्या है (What is Computer Virus in Hindi), कंप्यूटर वायरस कितने प्रकार के होते है, वायरस से संक्रमित कंप्यूटर के लक्षण किया किया होता है, कंप्यूटर में वायरस आता कैसे है, कंप्यूटर वायरस क्या कर सकता है और आप आपके खुद के कंप्यूटर को वायरस से कैसे बचाए कर सकते है ?

अगर आप इर सवालों के जवाब इंटरनेट पर खोज रहे है, तो आपका इस पोस्ट में स्वागत है । इस लेख के जरिये में आपको कंप्यूटर वायरस के बारे में बिस्तार से जानकारी दूगां।

इस लेख को शुरू करने से पहले, मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया इस लेख को बिना किसी भाग को छोड़े ध्यान से पढ़े, अन्यथा आप आपको सटीक जानकारी नहीं मिलेगी और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी छूट भी जाएगी ।

तो चलिए शुरू करते है ।

कंप्यूटर वायरस क्या है – What is Computer Virus in Hindi ?

कंप्यूटर वायरस कंप्यूटर प्रोग्राम का एक छोटा अंश है या Malware है जिसे डिवाइस से डिवाइस तक फैलाने के लिए डिजाइन किए जाते है जो आपके कंप्यूटर पर हमला करके आपके सिस्टम को नष्ट कर सकता है, आपका डेटा चोरी सकता है या आपके कंप्यूटर में उपस्तीत सॉफटवेयर को नुकसान पहुंचा सकता है ।

कंप्यूटर वायरस अपने आप पेदा होने वाली कोई बिमारी नेहीं है, इसे कंप्यूटर प्रोग्रोमार द्वारा बानात है और इसका उपयोग जैसे पैसे, सामान, सॉफटवेयर या मूल्यवान जानकारी को चोरी करने के लिए किया जाता है ।

कंप्यूटर वायरस malicious कोड है जो खुद को किसी अन्य प्रोग्राम, कंप्यूटर बूट सेक्टर या दस्तावेज में कॉपी करके दोहराता है और कंप्यूटर के काम करने के तरीके को बदल देता है ।

कंप्यूटर वायरस कितने प्रकार के होते है –  Types of Computer Virus ?

आज कंप्यूटर में कोई प्रकार के वायरस देखे जाते है जो हमारे कंप्यूटर में प्रवेश करके हमारे सिस्टम को नुकसान पहुॅचाता है । कंप्यूटर में वायरस निम्न प्रकार के होते है :-

  • Boot Sector virus
  • Direct Action virus
  • Overwrite virus
  • Resident virus
  • Non-resident virus
  • Multipartite virus
  • Polymorphic computer virus
  • File Infector virus
  • Cavity virus
  • CMOS Virus
  • Companion virus
  • Encrypt virus
  • Rabbit computer virus
  • Macro Viruses
  • Rootkit viruses

वायरस से संक्रमित कंप्यूटर के लक्षण – Symptoms for virus infected Computer

आपके कंप्यूटर वायरस से संक्रमित है या नहीं यह पता लगाने के लिए आपको निचे दिये गए कुछ मैलवेयर लक्षण को पहचान करना होगा, जैसे :-

  • क्या आपके कंप्यूटर के प्रदर्शन धीमी है ?
  • क्या आपके कंप्यूटर में अनियमित व्यवहार है ?
  • क्या आपके कंप्यूटर से अस्पष्टीकृत डेटा हानि हो रहा है ?
  • क्या बार-बार आपके कंप्यूटर बतें हो रहा है ?

ऊपर में बताई गई कोई भी लक्षण अगर आपके कंप्यूटर में दिख रहा है तो आपके कंप्यूटर निश्चित रूप से वायरस से संक्रमित है ।

कंप्यूटर में वायरस आता कैसे है – How a computer get virus

ऐसे तो कोई कारणों से आपके कंप्यूटर में वायरस आ सकते है या इससे संक्रमित हो सकता है । उनमें से अधिकांश डाउनलोड के बजे से है या तो जानबूझकर या अनजाने में संक्रमित होते है ।

आमतौर पर जब आप इंटरनेट से प्लग इन स्थापित कर एक प्रमुख सॉफटवेयर पैकेज, पायरेटेड संगीत, फिल्में, फोटो, मुफत गेम आदि डाउनलोड कर Install या Setup करते है, उससे आपके कंप्यूटर पर आसानी से वायरस आ सकते है या संक्रमिज हो सकता है ।

अगर आपने किसी अज्ञात/ असूरक्षित वेबसाइट पर जाकर किसी लिंक या विज्ञापनों पर क्लिक करने से भी आपके कंप्यूटर पर वायरस आ सकते हैं ।

इसके अलावा ई-मेल के जरीए भी आपके कंप्यूटर में वायरस आ सकते है । वायरस बनाने वाले पीड़ित को अटैचमेंट खोलने के लिए मनाने की कोशिश करता है । एक बार वायरल अटैचमेंट खुल जाने पर एक्टिवेटेड वायरस अपना काम कर सकता है ।

ई-मेल के जरीए आपके पास एक वायरल अटैचमेंट भेजते है और जैसे ही आप उस अटैचमेंट को खोलते है

वायरस आपके कंप्यूटर में क्या कर सकता है – What can do virus in your Computer

कंप्यूटर वायरस कोई कारणों से प्रोग्राम किए जाते है । कंप्यूटर वायरस अनगिनत तरीके से आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकते है, तो चलिए जानते है कंप्यूटर वायरस आपके कंप्यूटर को किया किया कर सकते है ।

  • यह आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर संदेश लिख सकते है
  • कंप्यूटर में चल रहे प्रोग्राम को रोक सकते है या नुकसान पहुंचाकर सकते है
  • कंप्यूटर सिस्टम की फाइलों को मिटा सकते है या हार्डडाइव को रिफॉर्मेट कर सकते है
  • आपके सिस्टम के प्रदर्शन को बाधित कर सकते है
  • कंप्यूटर की मेमोरी को कम कर सकते हैं
  • कंप्यूटर वायरस खुद को दोहराते हैं और टैफिक के साथ नेटवर्क को भर सकते है, जिससे आप इंटरनेट पर कर रहे गतिविधि में वाधा आ सकता है
  • यह इतना हानिकारक है कि आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से crash कर सकते है

अगर आपने इस पोस्ट को अबतक अच्छे से पड़ लिया तो आशा करता हु की आप कंप्यूटर वायरस के बारे में काफी जानकारी प्राप्त कर लिया है । तो चलिए अब जानते है, किन किन तरीकों का इस्तेमाल करके आप आपके कंप्यूटर को वायरस से बचा सकते है ।

कंप्यूटर वायरस से बचने के तरीके – How to protect your computer from virus ?

आपके कंप्यूटर में घुसपैठ करने वाले कंप्यूटर वायरस के जोखिम को प्रभावी ढंग से कम करने के लिए और आपके कंप्यूटर को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए दो प्रमुख तरीके हैं, पहला है ठोस नीतियों और प्रक्रियाओं यानि निवारक नियंत्रण (Preventive controls) को आपके कंप्यूटर में लागू करके रखना औ दूसरा है तकनीकी साधनों (Detective controls) द्वारा आपके कंप्यूटर को सुरक्षित रखना।

Preventive/procedural controls

  • आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करें
  • संदिग्ध वेबसाइटों की यात्रा न करें
  • अपनी ब्राउजर सुरक्षा सेटिंग को बढ़ा कर रखें
  • केवल विश्वसनीय वेबसाइट से सॉफटवेयर डाउनलोड करें
  • अज्ञात प्रेषकों के संदेश या ई-मेल न खोलें
  • स्पैम होने वाले संदेशों को आपके कंप्यूटर से तुरंत हटा दें
  • Detective/ Technical controls
  • एक अच्छा एंटी वायरस सॉफटवेयर को आपके कंप्यूटर में Install करें
  • एंटी वायरस सॉफटवेयर को समय-समय पर अपडेट करें
  • इंटरनेट से आने वाले असुरक्षित प्रोटोकॉल को फायरवॉल द्वारा अवरूद्ध करें

निर्ष्कष (Conclusion)

मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट को अगर आपने अच्छे से पड़ लिया तो आपने जान लिया होगा कंप्यूटर वायरस क्या है, कितने प्रकार के है, वायरस आपके कंप्यूटर को क्या कर सकता है और आप खुद के कंप्यूटर को कैसे वायरस से बचाए कर सकते है, इनके बारे में पूरी जानकारी मिला होगा ।

यदि फिर भी आपके मन में कंप्यूटर वायरस के विषय में कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट के जरिये सूचित कर सकते है ।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें ताकी आपके के साथ साथ अन्य लोग भी इस पोस्ट से कंप्यूटर वायरस के बारे में जान सके और उनके कंप्यूटर को सुरक्षित रख सके।

पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके ।

Satyajit
Satyajithttps://tazahindi.com
इस पोस्ट के लेखक सत्यजीत है, वह इस वेबसाइट का Founder भी हैं । उन्होंने Information Technology में स्नातक और Computer Application में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular