Home CS Subjects डेटा रिडांडेन्सी क्या है | What is Data Redundancy in Hindi

डेटा रिडांडेन्सी क्या है | What is Data Redundancy in Hindi

7484
What is Data Redundancy in Hindi

हेल्लो पाठकों !

क्या आप जानना चाहते है, डेटा रिडांडेन्सी क्या है (What is Data Redundancy in Hindi), डेटा रिडांडेन्सी कितने प्रकार होती है, डेटा रिडांडेन्सी क्यों होता है और डेटा रिडांडेन्सी से कैसे बच सकते है ।

तो चलिए Data Redundancy को विस्तार से जानते है ।

डेटा रिडांडेन्सी क्या है (What is Data Redundancy in Hindi) ?

डेटा रिडंडेन्सी एक डेटाबेस या डेटा स्टोरेज तकनीक के भीतर बनाई गई एक शर्त है जिसमें डेटा का एक ही टुकड़ा दो अलग अलग जगहों पर होता है ।

रिडंडेन्सी का अर्थ है डेटाबेस में एक ही डेटा की कई प्रतियां होना । यह समस्या तब उत्पन्न होती है जब डेटाबेस सामान्यीकृत नहीं होता है ।

डेटा रिडांडेन्सी कितने प्रकार है (Types of Data Redundancy)  ?

  • Mean Time Between Failure (MTBF)
  • Mean Time to Loss of Data Availability (MTDA)
  • Mean Time to Data Loss (MTDL)
  • Mean time to Repair (MTTR)

डेटा रिडांडेन्सी क्यों होता है (Why Data Redundancy occur) ?

कभी कभी डेटा रिडांडेन्सी दुर्धटना से होता है जबकि इसको जानबुझकर किया जाता है । आकस्मिक डेटा रिडांडेन्सी एक जटिल प्रक्रिया या अक्षम कोडिंग का परिणाम हो सकता है, जबकि जानबूझकर डेटा रिडांडेन्सी का उपयोग डेटा की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए किया जा सकता है बस आपदा वसूली और गुणवत्ता जांच के लिए डेटा की कई घटनाओं का लाभ उठाकर ।

अन्य पोस्ट पढ़े –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here