Tazahindi

डिक्रीज और कॉनकॉर एल्गोरिथम क्या है | What is Decrease and Conquer algorithm in Hindi

By Satyajit Nath

हेल्लो पाठकों !

क्या आप जानना चाहते है, डिक्रीज और कॉनकॉर एल्गोरिथम क्या है (What is decrease and conquer algorithm in Hindi) ।

तो चलिए डिक्रीज और कॉनकॉर एल्गोरिथम के बारे में विस्तार से जानते है ।

डिक्रीज और कॉनकॉर एल्गोरिथम क्या है (What is Decrease and Conquer algorithm in Hindi) ?

Decrease का हिन्दी अर्थ घटना है और conquer का हिन्दी अर्थ जीतना है ।

Decrease और conquer एक ऐसी मेथद है जिसके द्वारा हम कई समस्याओं के समाधान के आधार पर किसी समस्या का समाधान ढूंढते हैं ।

डिक्रीज और कॉनकॉर एल्गोरिथम का मुख्य विचार है कि किसी समस्या को उसके उदाहरण को छोटा करके और फिर मूल उदाहरण का समाधान प्राप्त करने के लिए प्राप्त समाधान का विस्तार करके हल किया जाए ।

डिक्रीज और कॉनकॉर एक अवधारणा है जिसमें कई छोटी समस्याओं के समाधान के आधार पर समस्यओं के बड़े समाधानों को तोड़ा जाता है ।

Share with Social

Satyajit

Leave a Comment