HomeReviewGadgetsGoogle Pixel Watch 3 launch shortly, जाने इसमें क्या है खास फिचर्स

Google Pixel Watch 3 launch shortly, जाने इसमें क्या है खास फिचर्स

Google Pixel Watch 3 Launch shortly in India: अगर आप भी स्मार्टवाच के दिवाने हो तो आ गया आपके लिए एक खास खबर, गूगल भारत में लांच करने जा रहा है, एक जबरदस्त स्मार्टवाच जिसका नाम Google Pixel Watch 3 है । इसके स्पेक्स लीक्स हो गये है, जिसके अनुसार यह पता चल पाया है इसमें मिलने वाले है कुछ जबरदस्त प्रीमियन फिचर्स । तो बिना देरी किए चलो जानते है इसके पूरी फिचर्स और कितनी होगी इसके कीमत ।

Google Pixel Watch 3 के स्पेसिफेकिशेन

  • इस स्मार्टवाच में आपको 1.2 इंच का AMOLED स्क्रीन दिखने को मिलेगा, जिसमे 450 x 450 px रेजोल्यूशन और 320 ppi का पिक्सेल डेंसिटी रहेगा ।
  • इस स्मार्टवाच में Exynos 9110 के पावरफुल चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जा रहा है ।
  • इस स्मार्टवाच में हार्ट रेट मोनिटर, BP मोनिटर, SpO2 Blood आक्सीजन मोनिटर, स्लीप मोनिटर, कैलोरी काउंट, पेडोमीटर और स्टेप काउंट जैसे अन्य कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे आपको ।

यह भी पढ़ेApple iPhone 16 Pro Max Model leaked, यहां देखें डिज़ाइन और अन्य फीचर्स

Google Pixel Watch 3 के बैटरी तथा अन्य फाचर्स

  • इस स्मार्टवाच में 294 mAh का लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिलेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ साथ यह स्मार्टवाच फ़ास्ट और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा ।
  • इस स्मार्टवाच में स्टोरेज की बात करें तो आपको इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेंगे ।
  • इस स्मार्टवाच में Wi-FI, Bluetooth 5.0, ब्लूटूथ कालिंग और GPS का भी फैसिलिटी मिलगा ।
  • अगर हम इस वॉच के डायमेंशन की बात करें तो यह  41mm होगा और इसके वजन लगभग 36g है ।

यह भी पढ़ेMotorola Moto G84 5G हुआ लॉन्च, जाने इसकी पावरफुल फीचर्स और कीमत

Google Pixel Watch 3 की कीमत

Google द्वारा अभी तक इस स्मार्ट वॉच की कीमत की घोषणा नहीं की गई है। जैसे ही गूगल इस स्मार्ट वॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा, कीमत तुरंत यहां अपडेट कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ेCUET PG Answer Key 2024 Release, जाने कैसे करें डाउनलोड

 

पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके ।

Satyajit
Satyajithttps://tazahindi.com
इस पोस्ट के लेखक सत्यजीत है, वह इस वेबसाइट का Founder भी हैं । उन्होंने Information Technology में स्नातक और Computer Application में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular