HomeCS Subjectsकंप्यूटर में निर्देश क्या है | What is instruction in Computer in...

कंप्यूटर में निर्देश क्या है | What is instruction in Computer in Hindi

हेल्लो पाठकों !

क्या आप जानना चाहते है, कंप्यूटर में निर्देश क्या है (What is instruction in Computer in Hindi), मशीन निर्देश के तत्व और निर्देश कितने प्रकार है।

तो चलिए कंप्यूटर निर्देश के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

कंप्यूटर में निर्देश क्या है (What is instruction in Computer in Hindi) ?

कंप्यूटर में निर्देश मशीनी भाषा निर्देशों का एक समूह है जिसे एक विशेष प्रोसेसर समझता है और निष्पादित करता है । कंप्यूटर दिए गए निर्देश के आधार पर कार्य करता है ।

सीपीयू का ऑपरेशन उसके द्वारा निष्पादित निर्देशों से निर्धारित होता है । इन निर्देशों को मशीन निर्देशों के लिए संदर्भित किया जाता है ।

सीपीयू द्वारा निष्पादित निर्देशों का पूरा संग्रह सीपीयू के निर्देश सेट के रूप में जाना जाता है । निर्देश आमतौर पर बाइनरी में दर्शाए जाते हैं और प्रोग्राम आमतौर पर असेंबली भाषा में लिखा जाता है ।

निर्देश एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा कंप्यूटर प्रोसेसर को दिया गया एक आदेश है । प्रत्येक निर्देश 0s और 1s का अनुक्रम है । निर्देश (instruction) कंप्यूटर को फेजिकल ऑपरेशन का वर्णन करने में मदद करते हैं ।

मशीन निर्देश में कौनसी तत्व होते है (Elements of machine instruction) ?

  • Operation Code
  • Source Operand Reference
  • Result Operand Reference
  • Next Instruction Reference

निर्देश प्रतिनिधित्व क्या है (What is Instruction representation) ?

प्रत्येक निर्देश को बिटस के अनुक्रम द्वारा दर्शाया जाता है । निर्देश के घटक तत्वों के अनुरूप निर्देश क्षेत्रों में बांटा गया है ।

निर्देश कितने प्रकार होते है (Types of instructions) ?

निर्देश निम्नलिखित चार श्रेणियों में से एक में आते हैं :-

  • Data processing
  • Data storage
  • Data movement
  • Control

निर्ष्कष – Conclusion

मुझे आशा है, इस पोस्ट से आपने कंप्यूटर में निर्देश क्या है और इसके कितने प्रकार है इनके बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा ।

यदि फिर भी आपको इस बारे में अन्य कोई सवाल हैं, तो आप हम कमेंट करके पुछ सकते हैं ।

FAQ’s

Q1 :

Ans:

अन्य पोस्ट पढ़े :-

पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके ।

Satyajit
Satyajithttps://tazahindi.com
इस पोस्ट के लेखक सत्यजीत है, वह इस वेबसाइट का Founder भी हैं । उन्होंने Information Technology में स्नातक और Computer Application में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular