हेल्लो पाठकों !
क्या आप जानना चाहते है, यूपी में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा दिया जा रहा है, अब यूपी में प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में डिजिट लर्निंग मतलब वीडियों कंटेंट की मदद से पढ़ेंगे बच्चे।
तो चलिए जानते है विस्तार से,
यूपी का डिजिटल शिक्षा समाचार (Digital Education News of UP) ?
दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के बच्चों की लर्निंग को भी स्मार्ट बनाने के लिए यूपी सरकार ने सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेसे के जरिए शिक्षा प्रदान करने की तैयारी किया जा रहा है ।
डिजिटल वीडियों कंटेंट के जरिए इस एकेडमिक ईयर में यूपी के अंदर 18 हजार से अधिक स्मार्ट क्लासरूम्स बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।
इस कारण बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को भी डिजिटल लर्निंग के लिए तैयार किया जा रहा है । जिस्से ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए बच्चों की पढ़ाई के स्त्र को निखर सकें ।
इसके लिए निपुण भारत अभियान के तहत प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए दीक्षा एप समेत कई अन्य माध्यमों को तैयार किया गया है ।
डिजिटल लर्निंग के लिए क्या तैयारी की गई है (What preparation was taken for Digital Learning) ?
डिजिटल /वीडियों कंटेंट के तहत लर्निंग के लिए यूपी में बीते 6 माह में काफी काम किया गया है । इस दौरान दीक्षा एप माध्यम से टेक्स्ट बुक और टीचिंग मैनुअल उपलब्ध कराए गए हैं ।
इसके जरिए 6500 से ज्यादा वीडियों कंटेंट के जरिए बच्चों को क्लासरूम में पढ़ाया गया है । तथा दीक्षा एप को टीचर ट्रेनिंग टूल के लिए बड़े पैमाने पर स्वीकार कर लिया गया है ।
दीक्षा एप के तहत 100 प्रतिशत शिक्षकों को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा चुका है एवं बच्चों की रीडिंग स्किल को बेहतर बनाने के लिए रीड एलॉन्ग एप को भी शुरू किया गया है ।
रीड एलॉन्ग एप से अब तक यूपी के 10 लाख से अधिक टीचर और पेरेंट जुड़ चुके हैं ।