HomeReviewGadgetsRedmi Note 12 Pro 5G लॉन्च हुआ पावरफुल कैमरा फीचर्स के साथ,...

Redmi Note 12 Pro 5G लॉन्च हुआ पावरफुल कैमरा फीचर्स के साथ, जाने इसकी फीचर्स और कीमत

Redmi Note 12 Pro 5G :  लोगों के मांग को देखते हूए भारतीय बाजार में हर दिन कोई न कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है । रेडमी भी इस दौड़ में किसी से पिछे नहीं है, इसने भी कई फोन को बाजार में लाया है । यह कंपनी हाल ही में एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro 5G को पेश किया है, जिसमें तीन रियर सेटअप कैमरा और कई सारे ऐसे फीचर्स है जो स्मार्टफोन की इंडस्ट्री में पहली बार आपको ऑफर देखने को मिलेंगे। चलिए इसकी पूरी फीचर्स और कीमत और के बारे में विस्तार से इस लेख से जानते हैं।

Redmi Note 12 Pro 5G के स्पेसिफेकिशेन

  • इस स्मार्टफोने में आपको 6.67 इंच (16.97 cm) की एक Full HD+ AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जो की 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है ।
  • इस फोने में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट दिया गया है और CPU की बात करें तो आपको Octa core CPU देखने को मिलेंगे ।
  • जिसे ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MC4 GPU के साथ जोड़ा गया है।
  • इस फोने में स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करें तो आपको 1080X2400 px (FHD+) देखने को मिलेंगे ।
  • इस फोन में आपको Android v12, HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिखाई देगी ।
  • इस फोन की डाइमेंशन्स की बात करें तो (Height-163 mm, Width- 76.03 mm, Thickness- 7.98 mm) है और इसकी वजन लगभग 187 grams है ।
  • इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन (Corning Gorilla Glass v5) दिया जा रहा है ।
  • जिसमें आपको स्टोरेज ऑप्शन में कई वैरिएंट जैसे की 6GB/ 8GB रैम और 128GB/ 256GB स्टोरेज देखने को मिलेंगे ।
  • यह फोन फिलहाल तीन रंगों जो की Stardust Purple, Frosted Blue, Onyx Black में उपलब्ध की जा रही है ।

यह भी पढ़ेMotorola Moto G84 5G हुआ लॉन्च, जाने इसकी पावरफुल फीचर्स और कीमत

Redmi Note 12 Pro 5G के Camera

Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, इसके साथ इसमें 8MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

Redmi Note 12 Pro 5G के Battery

इसमें बैटरी की बात करें तो 5000mAh की एक दमदार बैटरी मिल रहा है, जिसमें चार्जिंग सपोर्ट 67W के साथ आता है ।

यह भी पढ़े :  Realme ने लांच किया Realme 12x 5G फोन, जाने क्या है इसमें खास फिचर्स

Redmi Note 12 Pro 5G की कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो इसके वैरिएंट के ऊपर डिपेंड करता है 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 22,999 है, 8 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,590 है और 12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपए है।

यह भी पढ़ेInfinix ने लॉन्च किया Infinix GT 10 Pro फोन 108 MP कैमरे के साथ

पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके ।

Satyajit
Satyajithttps://tazahindi.com
इस पोस्ट के लेखक सत्यजीत है, वह इस वेबसाइट का Founder भी हैं । उन्होंने Information Technology में स्नातक और Computer Application में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular