Home CS Subjects Computer Science कंप्यूटर साइंस क्या है और क्यों पढ़नी चाहिए | Why study Computer...

कंप्यूटर साइंस क्या है और क्यों पढ़नी चाहिए | Why study Computer Science in Hindi

हेल्लो पाठकों !

अगर आप एक छात्र है या कॉलेज में प्रवेश करने वाले है और कंप्यूटर में रूची रखते है, तो आपको सबसे पहले यह जानाना बहुत जरूरी है कि कंप्यूटर साइंस क्या है (What is Computer Science), कंप्यूटर साइंस को क्यों पढ़नी चाहिए (Why Study Computer Science in Hindi) या कंप्यूटर सांइस में क्या पढ़ाया जाता है और कंप्यूटर साइंस में करियर कैसे चुनें ।

आजकल हर दिन कोई नई टैकनोलजी का आविष्कार हो रहा हैं जो हमारे जीवन को पहले से आसान, बेहतर और तेज बना रहे है । टैकनोलजी के बिना आज हमारी जिन्दगी अधूरा सा लगता है ।

इन सब टैकनोलजी को बनाने में कंप्यूटर एक महान भूमिका निभा रहा है या आप कह सकते हो यह सिर्फ कंप्यूटर की बजह से संभव हो पा रहा है ।

आज लगभग हर क्षैत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा, गेम का विकास, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, मनोरंजन, समाचार, चैटिंग और सोषल मीडिया, फिल्म निर्माता, व्यवसाय, उद्योग, ऑनलाइन खरीदारी आदि ।

व्यक्तिगत रूप से में ऐसे बहुत लोगों को जानता हुं जो कंप्यूटर साइंस से स्नातक या मास्टर डिग्री तो किया है लेकिन वे व्यावहारिक जीवन (Practical life) में कंप्यूटर विज्ञान का कोई उपयोग ही नहीं करते है या जानते ही नहीं की कैसे किया जाता है ।

कंप्यूटर साइंस की डिग्री अन्य शैक्षणिक डिग्री से बिल्कुल अलग हैं । इसलिए कंप्यूटर की वास्तविक जीवन में क्या व्यवहार हो सकता है या कंप्यूटर साइंस की ज्ञान से आप दुनिया को कैस पहले से और बेहतर एवं आसान बना सकते है, इसकी बारे में जानना सबके लिए बहुत जरूरी है ।

इन बातो को ध्यान में रखते हुए मेने इस पोस्ट को लिखा है, आशा करता हु कि आपको यह लेख बहुत पसंद आयेगा ।

तो चलिए शुरू करते है ।

कंप्यूटर क्या है ?

कंप्यूटर एक इलेक्टॉनिक उपकरण या मशीन है जो यूजर से डेटा डिजिटेली प्राप्त करता है, डेटा को स्टोर करता है, प्राप्त निर्देशों के अनुसार ऑपरेशन करके आउटपुट के रूप में हमें वांछित परिणाम देता है।

कंप्यूटर साइंस क्या है ?

कंप्यूटर साइंस, एक ऐसा प्राग्राम है जिसमें कंप्यूटर, विज्ञान और इंजीनियरिंग के विषयों को मिलाकर बनाया गया है ।

कंप्यूटर विज्ञान कंप्यूटर का अध्ययन है, जिसमें कम्प्यूटेशनल सिद्धांत, हार्डवेयर और सॉफटवेयर डिजाइन, एल्गोरिदम और किस तरह से मनुष्य टैकनोलजी के साथ बातचीत करते हैं, इस बारें में अध्ययन का क्षेत्र है ।

कंप्यूटर साइंस हमारे वास्तविक जीवन के कोई समस्यों को विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर प्रोग्राम और सॉफटवेयर के जरीए हल करने के लिए काम में लिया जाता है ।

कंप्यूटर साइंस में कौन से subjects होते हैं ?

कंप्यूटर साइंस बोलने से एक बहुत बड़ा क्षेत्र है, जिसके अन्दर कोई प्रकार के अलग अलग विषय/क्षेत्र होते है । लेकिन मेरा दृष्टिकोण से, कंप्यूटर साइंस को हम निम्नलिखित 5 प्रमुख क्षेत्रों में बाट सकते है :-

  • Programming
  • Mathematics
  • Electronic & Engineering
  • Networking
  • Advance Technology

कंप्यूटर साइंस को क्यों पढ़नी चाहिए (Why study Computer Science) ?

आज के दोर में भी अधिकांश यह मानते हैं कि डॉक्टर की नौकरी इस दुनिया में सबसे अच्छी और जादा पैसे कमाने वाला नौकरी में से एक है, लेकिन वह लोग नहीं जानते है कि अब तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से आने वाले लगभग सभी लोग कंप्यूटर विज्ञान से जोड़े हुए है या टैकनोलजी से सम्बंध रखते है । इन में से कुछ प्रसिद्ध नाम है, Jeff Bezos, Elon Musk, Bill Gates, Mark Zuckerberg, Larry Ellison & Larry Page.

आज की दुनिया अधिक कंप्यूटर चालित दुनिया बनते जा रहा है, जैसे कि स्व-चालित वाहन, रोबोट, डोन, डिजिटल डोर लॉक, और AI, ML, Big Data आदि कंप्यूटर विज्ञान और इसकी प्रगति के कारण ही हो पा रहा है ।

Bureau of Labor Statistics के अनुसार, 2020 से 2030 तक कंप्यूटर और सूचना टैकनोलजी व्यवसायों की मांग में उल्लखनीय वृद्धि होगी । BSL कि अनुसंधान के अनुसार कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में 22% नौकरी की वृद्धि होगी, जो अन्य सभी नौकरी के तुलना में बहुत तेज है ।

Number of new jobs in Computer Science fields

इसका अर्थ है कंप्यूटर साइंस सीखने से हमें भविष्य की दुनिया में रहने में मदद मिलेगी जो हम बना रहे हैं । जैसे जैस टैकनोलजी हमारे समाज को आगे बढ़ा रहा है, कम्प्यूटेशनल कौशल की आवश्यकता वाली नौकरियां बढ़ रही हैं ।

इसलिए कंप्यूटर साइंस की ज्ञान और कौशल होने से आप भी भविष्य के कार्यस्थल में सफल हो सकते हैं ।

कंप्यूटर साइंस कई तरह के आकर्षक करियर के अवसर प्रदान करता है । यदि आपने सफलतापूर्वक कंप्यूटर विज्ञान की ड्रिग्री हासिल कर ली है, तो आप कोई प्रकार की करियर चवन कर सकते है, जैसे :-

  • Computer Engineer
  • Software Engineer
  • Computer programmer
  • Web developer
  • Application developer
  • Machine learning engineer
  • Computer professor and Teacher
  • Computer System engineer
  • System Analyst
  • Data Scientist
  • Database Administrator
  • Network Administrator
  • Mobile app developer
  • और भी बहुत कुछ बन सकते है

कंप्यूटर साइंस कितने तरीकों से सीख सकते है (How many ways to learn Computer Science) ?

इंटरनेट और डिजिटल युग में हम केवल पारंपरिक तरीके से कुछ भी सीखने तक सीमित नहीं हैं । इंटरनेट हमारे शिक्षा के लिए भी काफी सारे नया द्वार खोल दिया है । इंटरनेट आज छात्रों के लिए भौगोलिक बाधा को भी समाप्त कर दिया है । इंटरनेट की मदद से कोई से भी दुनिया के शीर्ष विश्वविधालयों से बिना विश्वविद्यालय जाए भी सीख सकता है ।

ऐसे तो कई तरीके हैं जिनसे आप कंप्यूटर विज्ञान सीख सकते हैं, जैसे :-

  • इंटरनेट की मदद से सेल्फ स्टडडी के द्वारा
  • दुरस्थ शिक्षा के माध्यम से पाठयक्रमों में शामिल हो कर
  • ऑनलाइन पाठयक्रमों में भाग लेने विश्वविद्यालय में शामिल हो कर
  • पांरपरिक तरीका से यानी विश्वविद्यालय परिसर शिक्षा के द्वारा े

कंप्यूटर साइंस में करियर कैसे चुनें (How to choose carrier in Computer Science) ?

कंप्यूटर विज्ञान आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए कई रास्ते खोल देगा, जहा आपको बस अपनी रूचि के अनुसार करियर को चयन करने की आवश्यकता है ।

  • यदि आप कंप्यूटर बनाने में रूचि रखते है तो आप आर्किटेक्ट या हार्डवेयर इंजीनियरिंग को चुन सकते हैं
  • यदि आप प्रोग्रामिंग में रूचि रखते है तो आप वेबसाईट, गेम अथवा एप्लिकेशन डेवलपर को चुन सकते है
  • यदि आपका सपना दुनिया को एक नया सॉफटवेयर उपहार के रूप में देना है, तो आप प्रोग्रामिंग के साथ जा सकते है
  • यदि आप एक नया रोबोट बनाना चाहते हैं, तो आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को चुन सकते है
  • यदि आप साइबर अपराध को रोकना चाहते हैं, तो आप कंप्यूटर नेटवर्क और सुरक्षा को चुन सकते है

निर्ष्कष –Conclusion

मेरा आप सबसे निवेदन है कि, अगर आप कंप्यूटर साइंस को पड़ना चाहते है, तो आसल जिन्देगी में कंप्यूटर का क्या व्यवहार हो सकता है या कंप्यूटर साइंस की ज्ञान से आप दूनिया को कैस और पहले से बेहतर और आसान बना सकते है, इस बारें में ज्ञान होना अति आवश्यक है ।

मुझे उम्मीद है, इस लेख से कंप्यूटर साइंस क्या है और वास्तविक जीवन में इसकी क्या उपयोग हो सकता इस बारें में आपको अच्छे से समझ आ गया होगा ।

यदि फिर भी आपके मन में इस विशय के बारे में कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते है । कंप्यूटर मेरा जीवन की सबसे पसंदिता विषय है, इसलिए मुझे हमेसा इसमें ओर कुछ नई जानने कि इच्छा रहता है ।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे दूसरो से षेयर करें ताकी आपके के साथ साथ अन्य लोग भी कंप्यूटर साइंस को अच्छे से समझे और सीखे जिससे आने वाले दिनों को पहले से और बेहतर बना सकते है ।

अन्य पोस्ट पढ़े :-

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version