Home CS Subjects कंप्यूटर साइंस में सर्चिंग क्या है | What is Searching in Computer...

कंप्यूटर साइंस में सर्चिंग क्या है | What is Searching in Computer Science in Hindi

हेल्लो पाठकों !

क्या आप जानना चाहते है, कंप्यूटर साइंस में सार्चिंग क्या है (What is Searching in Computer Science in Hindi), उनके प्रकार तथा इसकी आवश्यकता क्या है ।

तो चलिए Searching के बारे में विस्तार से सीखते है ।

कंप्यूटर साइंस में सार्चिंग क्या है ( What is Searching in Computer Science in Hindi ) ?

कंप्यूटर सिस्टम का उपयोग अक्सर बड़ी मात्रा में डेटा को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है, जिसमें से कुछ र्सार्च मानदंड के अनुसार व्यक्तिगत रिकॉर्ड को पुनः प्राप्त किया जाना चाहिए ।

सार्चिंग का अर्थ है किसी भी क्रम में या बेतरतीब ढंग से संग्रहीत तत्वों की सूची के भीतर एक तत्व को खोजने की प्रक्रिया है ।

सार्च परिणाम यह निर्धारित करता है ि कवह विशेष तत्वा संग्रह में मौजूद है या नहीं । यदि यह मौजूद है, तो हम दिए गए संग्रह में उस तत्व की स्थिति का भी पता लगा सकते हैं ।

कंप्यूटर साइंस में सार्च एक महत्वपूर्ण तकनीक है ।

कंप्यूटर साइंस में सार्चिंग कितने प्रकार है (Types of Searching in Computer Science) ?

सार्च को दो श्रेणियों में बांटा गया है :-

  • Linear Search
  • Binary Search

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version