Home CS Subjects डेटाबेस Normalisation क्या है | What is Normalization in DBMS in Hindi

डेटाबेस Normalisation क्या है | What is Normalization in DBMS in Hindi

हेल्लो पाठकों !

क्या आप जानना चाहते है, डेटाबेस Normalization क्या है (What is Normalization in DBMS in Hindi), इसके कितने प्रकार एवं हर एक प्रकार क्या कार्य है ।

तो चलिए Normalization के बारे में विस्तार से जानते है ।

डेटाबेस Normalisation क्या है (What is Normalization in Hindi) ?

Normalization एक डेटाबेस में डेटा को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया है । इसमें डेटा की सुरक्षा के लिए तैयार कए गए नियों के अनुसार तालिकाओं का निर्माण और उन तालिकाओं के बीच संबंध स्थापित करना षामिल है और अतिरेक और ंसंगत निर्भरता को समाप्त करके डेटाबेस को अधिक लचीता बना सकता है ।

Normalization एक डेटाबेस डिजाइन तकनीक है जो डेटा अतिरेक को कम करती है और सम्मिलन, अद्यतन और विलोपन विसंगतियों जैसी आवांछनीय विषेशताओं को समाप्त करती है ।

Normalization नियम बड़ी तालिकाओं को छोटी तालिकाओं में विभाजित करता है औ संबंधों का उपयोग करके उन्हे जोड़ता है ।

डेटाबेस Normalization क्या है ( Types of database normalization) ?

डेटाबेस Normalization प्रक्रिया को निम्न प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है :-

  • First Normal Form
  • Second Normal Form
  • Third Normal Form
  • Boyce-Codd normal form
  • Fourth Normal Form
  • Fifth Normal Form
  • Sixth Normal Form

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version