क्या आप जानना चाहते है की डिजिटल मार्केटिंग क्या है (What is Digital Marketing), डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते है, डिजिटल मार्केटिंग सीखने से क्या फायदे है (What is the benefits of learning Digital Marketing) और इस साल 2021 में भी डिजिटल मार्केटिंग कि क्या मांग है (Demand of Digital Marketing) ? भविष्य में इसके मांग तथा क्या फायदे है इत्यादि के बारे में जानने की इच्छुक है ?
इन सावालो का जवाब इस पोस्ट पर में आपको पुरे विस्तार से बताउंगा ।
आज कल फेसबुक, यूटयूब और अन्य सभी मुख्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह एक चलन और फैशन बन गया है, हर कोई डिजिटल मार्केटिंग पर paid courses चला रहे है ।
इस लेख को शुरू करने से पहले में आपको कुछ बाते मेरा अनुभव से बता देना चाहता हुॅ की आपको पैसे लगाकर डिजिटल टेनिंग या अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं है ।
इसमे केवल कठोर मेहनत और बुद्धिमान व्यक्ति बनकर काम करने की जरूरत है ।
लेकिन इससे पहले कि हम डिजिटल मार्केटिंग की मूल बातें और इसमें advanced tactics की ओर बड़े, चलिए पहले जान लेते है की आसल में डिजिटल मार्केटिंग है क्या चिज ।
चलिए शुरू करते है।
डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? (What is Digital Marketing in Hindi)
डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है ।
कोई भी आदमी जब उसके खुदके या दुसरों के उत्पाद और सेवाओं को सोशल मीडिया, एसईओ, मोबाइल ऐप, ईमेल, इंटरनेट और डिजिटल संचार के अन्य रूपों का उपयोग करके प्रचार या बेचने का कार्य करता है तो उसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है ।
आसान शब्दों में कोई भी मार्केटिंग जो इलेक्टॉनिक उपकरणों जेसे कंप्यूटर, मोबाइल, टैबलेट और अन्य डिवाइस का उपयोग करके प्रचार संदेश देने और इसके प्रभाव को मापने के लिए कार्य करता है उसे डिजिटल मार्केटिंग कहते है ।
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Types of Digital Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग की बात करे तो यह एक बहुत बड़ी उद्योग है और इसमें कोइ तराह के विशेषज्ञ है और सब अपने-अपने तरिके से इसे उपयोग करते है अपने सामान और सेवाओं को प्रचार और बेचने के लिए।
ऐसे तो इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन को मिलाने से कोई प्रकार में बॉटा गया है, लेकिन उनमे से डिजिटल मार्केटिंग के 7 मुख्य प्रकार है :-
SEO
Content Marketing
Social Media Marketing
Video Marketing
Affiliate Marketing
PPC Marketing
Email Marketing
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है (Why Digital Marketing)
ऐसे तो आज के दुनीया में, डिजिटल मार्केटिंग के बिना आपके उत्पादो या सर्विस को जादा ग्राहको के पास पहुॅचाना या सैल को बड़ाना बहुत असंभव है। आज जादातर लोग या व्यवसायी डिजिटल मार्केटिंग को इस्तेमाल करके अपने व्यवसाय को बड़ा रहे है औ मुनाफा भी कमा रहे है ।
डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता (Importance of Digital Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिताएं (Uses of Digital Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे (Benefits of Digital Marketing)
वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग की मांग (Demand of Digital Marketing)
भविष्य में डिजिटल मार्केटिंग मांग (Future scope in Digital Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें (How to do Digital Marketing)
Digital Marketing FAQ (हिन्दी में)
Digital Marketing Kya Hai in Hindi ?
यह ऐसे एक मार्केटिंग हैं जो इलेक्टॉनिक उपकरणों का उपयोग करके प्रचार संदेश देने और इसके प्रभाव को मापने के लिए कार्य करता है ।
Digital Marketing क्या आसान हैं ?
हॉ, यह उन लोगों के लिए आसान है जो पूरे समर्पण के साथ नियमित रूप से कड़ी मेहनत कर सकते हैं । यदि आप इसके पूरे ेजतंजमहल को स्पश्ट रूप से सीख लेते है तो अपको यह कठिन नहीं लगेगा ।
Digital Marketing सीखने में कितना समय लगता हैं ?
इसके सठिक जवाब देना थुड़ा मुश्किल हैं, क्योंकि इसमें कोई भी चीज स्थायी नहीं है और समय के साथ बदलता रहता है । इसलिए अपको नियमित रूप से मार्केट के साथ अपडेट रहना जरूरी है ।
इसको अच्छे से सीखने और अपने व्यवसाय में लागू करने के लिए आपको कम से कम 4-5 महीने का समय देना पड़ेगा।
Digital Marketing क्या वास्तव में व्यवसाय की मदद कर सकती हैं ?
ज्ी हॅा, यह लगभग सभी व्यापार में लगातार फायदेमन्द सिद्ध हो रहा है । डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग न करने से आपके व्यवसाय को नुकसान पंहुच सकते है, क्योंकि इसके जरिये आप अपने ग्राहको के साथ दुर बेठे भी संबंध विकसित कर सकते है और अपनी बिक्री को दोगुना कर सकते है ।
Digital Marketing से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
इससे पैसे कमाने के ढेर सारे अवसर और प्रभावी तरीके है । इसकी कोई सीमा नहीं है । अगर हमारे भारत की बात करें तो हमारे पास ऐसे बहुत डिजिटल मार्केटर या विशेषज्ञ हैं, जिनका महीने के आय 10-20 लाख तक है ।
यह पूरी तरह से आपके मेहनत और अनुभव पर निर्भर करता है ।
क्या Digital Marketing में कोई भविष्य हैं ?
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग को ठीक से सीख लेंगे तो आपका भविष्य निसंदेह बहुत उज्ज्वल होगा, क्यांकि इसके बिना भविष्य में मार्केटिंग करना लगभग असंभव है ।
क्या 2021 में Digital Marketing सीखना फायदेमन्द हैं ?
क्या Digital Marketing में आना मुश्किल हैं ?
Digital Marketing के लिए कौन से skills की आवश्यकता हैं ?
निर्ष्कष (Conclusion)
अगर आप इस लेख को अच्छे से पड़ लिया है तो, आशा करता हुॅ की अब आपको समझ आ गया होगा कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है, कैसे कार्य करता है और आपके इस पर अन्य सारे सवालो का भी जवाब मिल गया होगा।
डिजिटल मार्केटिंग करने या सीखने का काफी फायदे हैं । यह आपकी पहचान को बदलने की शक्ति रखता है ।
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो इस लेख को दुसरो को share करें और आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हे तो नीचे comments/ टिप्पणी करें, जिससे हमे अगली पोस्ट लिखने में काफी मदद मिलेगा ।