Google Vids AI : ChatGPT को लॉन्च करने के बाद से सारे दूनीया के साथ साथ गोगल और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी भी लगी हुई है ChatGPT को टक्कर देने के लिए । इस कड़ी में गूगल ने अपना नया AI टूल पेश कर दिया है, जिसका नाम Google Vids है जो कर देगी अब सबका छुट्टी । चलिए इस लेख के जरिए हम आपको गोगल के इस नया टूल के बारे में पूरी जानकारी देंगे ।
Google Vids AI क्या है (What is Google Vids AI in Hindi) ?
Google Vids AI एक वीडियो एडिटिंग और क्रिएटिंग (Video Generator) टूल है । इस टूल की मदद से आप सिर्फ टेक्स्ट की मदद से किसी वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं ।
गोगन ने उनके एक पोस्ट के अनूसार यह जानकारी दी है की ये उनका एक नया वर्कस्पेस ऐप है, जिसकी मदद से यूजर्स AI का इस्तेमाल करके वीडियो क्रिएट कर सकेंगे । इसमें यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबिक फ्रेश ड्राफ्ट टेक्स्ट के जरिए वीडियो बना सकते है या दिए गए टेम्पलेटस के जरिए भी अपना वीडियो को बना सकते है । इसके बाद आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते है।
साथ ही इसमें यूजर्स के लिए वीडियो में अपना वॉयस ओवर भी जोड़ने का सुवीधा दी गई हैं या फिर पहले से मौजूद किसी प्रीसेट वॉयस ओवर को चुन सकते है । इस टूल की बारे में गोगल ने यह भी लिखा इसका इस्तेमाल करके एक स्टोरीबोर्ड तैयार किया जा सकता है, जिसे आप आसानी से एडिट कर सकते हैं ।
Google Vids आपको AI का उपयोग करके एक ऐप में सहयोगात्मक रूप से वीडियो विकसित करना, प्रोडूस करना और एडिट करने की सुविधा प्रदान करेगी ।
यह भी पढ़े : What is Relume AI and How to Build a Website Using Relume AI
Google Vids AI कब लॉन्च होगा ?
यह टूल कब लॉन्च होगा इसके बारे में बात करें तो अबतक मिली जानकारी के अनूसार वीडियो जनरेशन टूल अभी रिलीज नहीं किया गया है, कंपनी इसे जून में रिलीज कर सकता है ।
इस साल के मई 14 को गूगल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Google I/O) का आयोजन हो रहा है, उम्मीद कि जा रहा है की इस इवेंट में हमें इस टूल की झलक भी देखने को मिल सकता है ।
यह भी पढ़े : MaxAI.me: The AI Tool That Will Revolutionize the Way You Work