Home Uncategorized Internet Protocols क्या है | Internet Protocols in Hindi

Internet Protocols क्या है | Internet Protocols in Hindi

यदि आप इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol) क्या है, इंटरनेट प्रोटोकॉल कितने प्रकार के है (Types of Internet Protocol) और इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग क्या है (Uses of Internet Protocol) इन सब के जवाब जानना चाहते है तो इस लेख में आपका स्वागत है ।

आज इंटरनेट दुनिया की हर जगह है । इंटरनेट का उपयोग करके हम अपने आप को कहीं से भी जोड़ सकते हैं । जब भी हम इंटरनेट के बारे में सोचते हैं तो हम अक्सर World Wide Web(WWW) के बारे में ही सोचते हैं ।

Internet Protocol को समझने के लिए पहले आपको यह जानने कि जरूरत है कि इंटरनेट (Internet) क्या है ?

तो चलिए शुरू करते है ।

इंटरनेट क्या है – What is Internet ?

इंटरनेट कंप्यूटरों का एक ऐसा नेटवर्क है जो हजारों कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से सम्पूर्ण विश्य में फैला और जोड़ा हुआ है । यह एक इंटर कनेक्टेड कंप्यूटर्स का नेटवर्क है ।

इंटरनेट के मदद से हम अपने संसाधनों को पूरी दुनिया में साझा कर सकते हैं और लोगों के साथ जोड़ भी सकते है ।

इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर का एक Unique Address होता है, जिसके जरिए हम एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर तक पहुचते है ।

चलिए एक उदाहरण से समझते है

मान लिजिए आपके मॉ ने आपको राम को बुलाने के लि कहॉ, तो सबसे पहले आप आपके मॉ से यह सवाल करेंगे की – मॉ, राम कौन है और कहॉ रहता है या उसका घर का Address कहां है ?

हम किसी भी आदमी, वस्तु या सामग्री तक पहुचने के लिए हमे उसके नाम के साथ साथ घर के पता या Address जानना भी जरूरी है ।

इसी तराह एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर तक पहुचते के लिए उस कंप्यूटर के Unique Address अथवा Domain Name जानना जरूरी है ।

इंटरनेट प्रोटोकॉल क्या है (Internet Protocol in Hindi)

यह एक ऐसी प्रोटोकॉल या नियमों के समूह है जो इंटरनेट के माध्यम से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक सूचनाओं का आदान-प्रदान करने की अनुमनि देता है उस इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol) कहा जाता है।

इंटरनेट प्रोटोकॉल कितने प्रकार के है – Types of Internet protocols ?

इंटरनेट में विभिन्न प्रकार की प्रोटोकॉल तकनीकरयों का उपयोग किया जाता हैं । सबसे जादा काम में आने वाली इंटरनेट प्रोटोकॉल जैसे :-

  • Transmission Control  Protocol (TCP)
  • Internet Protocol (IP)
  • User Datagram Protocol (UDP)
  • Hypertext Transfer Protocol (HTTP)
  • File Transfer Protocol (FTP)
  • Simple Mail Transfer Protocol (SMTP)

Transmission Control  Protocol (TCP)

TCP सूनिश्चित करता है कि डेटा बिना किसी त्रुटि के गंतव्य तक पहुंच जाए । इसका उपयोग डेटा को अलग और इकट्टा करने के लिए किया जाता है । यह अपना कार्य प्च् के साथ मिलकर करता है ।

Internet Protocol (IP)

User Datagram Protocol (UDP)

Hypertext Transfer Protocol (HTTP)

File Transfer Protocol (FTP)

Simple Mail Transfer Protocol (SMTP)

इन्हें भी पढ़ेः-

Algorithm क्या है ?
कंप्यूटर सुरक्षा क्या है ?
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है और कैसे कार्य करता है ?

इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग क्या है – Uses of Internet Protocols

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में, Internet Protocol क्या है, इसके प्रकार और इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई है ।


हमे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगो । अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version