Home Exams MPPSC SET 2024 रजिस्टेशन शुरु, यहां जानें कैसे करें आवेदन

MPPSC SET 2024 रजिस्टेशन शुरु, यहां जानें कैसे करें आवेदन

MPPSC SET 2024: जानकारी के मूताबित आज यानी 21 मार्च 2024 से शुरू हो रहे हैं MPPSC SET 2024 के लिए आवेदन । अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेने की सोच रहे हैं तो इस लेख को अच्छे से पढ़े जिसमें आपको हर एक जानकारी पूरी डिटेल में दी गई हैं।

MPPSC SET 2024 परीक्षा के महत्वपूर्ण तारीख

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 21 मार्च 2024 से शुरू कर रहे है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2024 को है। इस परीक्षा के अन्य महत्वपूर्ण तारीख पूरी विस्तार से निचे दिए गए है :-

आवेदन शुरू होने की तारीख 21 मार्च
आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल
करेक्शन विंडो खुलने की तारीख 27 मार्च से 22 अप्रैल तक
विलंब शुल्क के साथ एप्लीकेशन फॉर्म 1 21 अप्रैल से 30 अप्रैल
एप्लीकेशन फॉर्म 1 करेक्शन विंडो 22 अप्रैल से 2 मई तक
विलंब शुल्क के साथ एप्लीकेशन फॉर्म 2 1 मई – परीक्षा से 10 दिन पहले
एप्लीकेशन फॉर्म 2 करेक्शन विंडो 2 मई- परीक्षा के 10 दिन पहले

MPPSC SET 2024 परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन

इस परीक्षा के आप निचे दिए गए आसान तरीके आप घर बेटे आवेदन कर सकते है

  • सबसे पहले उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mp.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर ‘SET Application 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको एकेडमिक और पर्सनल जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • इसके बाद परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस भरें।
  • इसके बाद अपने जरूरी डाक्यूमेंट को upload करें।
  • आखीर में, फॉर्म सबमिट करें और एक प्रति प्रिंट तथा download कर लें।

यह भी पढ़ेOPPO F25 Pro 5G आ गया मचाने तहलका, जाने क्या है इसमें दमदार फीचर्स

MPPSC SET 2024 परीक्षा के सिलेक्शन प्रोसेस क्या है

MPPSC SET 2024 परीक्षा के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, यह लिखित परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में होगी, जिसमें दो प्रश्न सेट होंगे। पहला सेट एक सामान्य पेपर होगा जिसमें टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न होंगे और दूसरी पेपर में उम्मीदवारों की पसंद के विषय पर आधारित कुल 100 प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा के लिए कुल नंबर 300 होंगे और दोनों पेपरों का उत्तर देने के लिए अधिकतम समय 180 मिनट समय होगा।

लिखित परीक्षा पास करने के लिए, un-reserve श्रेणी के उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी और reserve श्रेणियों के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़ेVivo V29e 5G launch हुआ दमदार कैमरा के साथ, जानें इसमें क्या है खास फीचर्स

MPPSC SET 2024 परीक्षा के कितनी क्वालिफिकेशन चालिए

इस परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन बात करें तो, जो लोग UGC NET/ SET परीक्षा के eligible है वही इस परीक्षा के लिए भी eligible है । इसमें un-reserve कैटेगरी के उम्मीदवारों को यूजीसी मान्यता प्राप्त संस्थानों से न्यूनतम 55% नंबर के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। जबकि, पोस्ट ग्रेजुएशन में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए केवल 50% नंबर ही जरूरी हैं। इसके अलावा, जो आवेदक पोस्ट ग्रेजुएशन के अपने फाइनल ईयर के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

यह भी पढ़े

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version