Home Exams CTET July 2024 करेक्शन विंडो खोल दिया है, इतने तक कर सकते...

CTET July 2024 करेक्शन विंडो खोल दिया है, इतने तक कर सकते है सुधार

CTET July 2024  Correction Window Open : अगर आप भी काफी दिन से CTET July 2024 परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हो लेकिन फॉर्म को भरते समय आपसे कुछ त्रूटि हो गई हो तो आपके लिए एक जबरदस्त खूशखबरी यह है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET July2024 के आवेदन पत्र में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोल दिया है तो अब आप ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म में त्रुटि का सुधार कर सकते हैं। तो चलिए जानते है पूरी खबर बिस्तार से।

यह भी पढ़ेSSC CHSL 2024 परीक्षा के इस तारिक को होगा नोटिफिकेशन जारी

CTET July 2024 के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

CBSE ने दिनांक 8 अप्रैल 2024 को एक सार्वजनिक सूचना (Public Notice) जारी की है जिसमें बताया गया है कि CTET जुलाई 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन सुधार विंडो खोल दी गई है। अब, ऑनलाइन सुधार की सुविधा CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर 08/04/2024 (सोमवार) से 12/04/2024 (शुक्रवार) तक उपलब्ध रहेगा।जिन उम्मीदवारों ने फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।

सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा।

यह परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न होगा, पहली शिफ्ट में Paper-1 का आयोजन सुबह 9.30-12.00 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट में Paper-2 का आयोजन दोपहर 2.00-4.30 बजे तक होगा।

जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है उनकी एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व में जारी किया जाएंगे।

परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ।

आप Public Notice को नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट से भी पढ़ सकते हैं।

CBSE Public Notice for CTET July 2024

यह भी पढ़ेNEET UG 2024 पंजीकरण विंडो फिर से खोल दी है, इतने तक करें आवेदन

CTET July 2024 परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कैसे करें (How to correction application of CTET)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (ctet.nic.in) पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Correction Window: CTET July-2024 दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉग इन करें।
  • लॉगइन होने पर आप आपके आवेदन में सुधार करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अन्त में, संशोधित आवेदन पत्र का एक प्रति प्रिंट करके अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ेCUET UG 2024 करेक्शन विंडो खोल दिया है, इसे करें सुधार

CTET July 2024 परीक्षा क्या है (What is CTET July 2024 Exam)

Central Teacher Eligibility Test (CTET) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) या एलीमेंट्री (कक्षा 6 से 8) शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की योग्यता का परीक्षण करने के लिए आयोजित की जाती है।KVS, NVS आदि जैसे केंद्र सरकार के स्कूलों में पढ़ाने की पात्रता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को CTET परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

CTET July2024 परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड क्या है (Eligibility for CTET July2024 )

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50% मार्क्स  के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) डिग्री की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा Ed या 4-वर्षीय B.Ed या शिक्षा में 2-वर्षीय विशेष डिप्लोमा होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेCBSC CTET 2024 एप्लीकेशन डेट एक्सटेंड, जाने कब तक कर सकते है अप्लाई

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version