Home Exams NEST 2024 Registration शुरू, जाने कैसे करें अप्लाई

NEST 2024 Registration शुरू, जाने कैसे करें अप्लाई

NEST 2024 Registration Starts :  आज की बड़ी खबर, नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट National Entrance Screening Test (NEST 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 3 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी गई है जिसकी अंतिम तिथी 31 मई 2024 तक है। अगर आप भी एक उम्मीदवार है और इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो ऑनलाइन के जरिए तय तिथियों के अन्दर  आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अबतक मिली जानकारी के अनुसार NEST 2024 परीक्षा का आयोजन 30 जून 2024 को करवाया जाएगा। पूरे जानकारी को बिस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक जरुर पड़ें ।

NEST 2024 परीक्षा क्या है (What is NEST Exam) ?

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) यानी राष्ट्रीय प्रवेश स्क्रीनिंग टेस्ट  भारत में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय . परमाणु ऊर्जा विभागए बेसिक साइंस में उत्कृष्टता केंद्र (UM-DAE CEBS), मुंबई  में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा है।

यह भी पढ़ेCBSC CTET 2024 एप्लीकेशन डेट एक्सटेंड, जाने कब तक कर सकते है अप्लाई

NEST 2024 परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड क्या है (Eligibility for NEST Exam) ?

इस परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड की बात करें तो, आपको भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा की परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 60% मार्क्स (या समकक्ष ग्रेड) प्राप्त किया हुआ होना  चाहिए । वही, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), उम्मीदवारों और दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आवश्यकता 55% मार्क्स है।

NEST 2024 परीक्षा का क्या लाभ है (Benefit of NEST Exam) ?

जो भी उम्मीदवार NEST परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाते हैं उने भारत के दो प्रमुख संस्थानों NISER और UM-DAE CBS में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में स्नातक प्रोग्राम्स  को करने का सुबिधा प्रधान की जाती है ।

यह भी पढ़ेKVS Admission 2024 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु, जानें कैसे करें आवेदन

NEST 2024 Exam Syllabus

जो आवेदक NEST 2024 परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित NEST 2024 के पाठ्यक्रम को जानना चाहिए। NEST परीक्षा पाठ्यक्रम 2024 को जानने और तैयार करने से आवेदक अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण होने की अपनी संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं।

इस परीक्षा के प्रश्नों का स्तर कक्षा 11-12 के समान होगा। इसलिए, NEST 2024 पाठ्यक्रम को कवर करने के लिए NCERT पुस्तकें बहूत जादा उपयोगी होंगी। जबकी जादा मार्क्स प्राप्त करने के लिए, आपको NCERT पुस्तकों के साथ-साथ अन्य NEST तैयारी पुस्तकों का भी पढ़ना जरुरी हैं।

NEST 2024 परीक्षा पाठ्यक्रम को चार विषय जो की भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), जीव विज्ञान (Biology) और गणित (Mathematics) में विभाजित किया गया है।

इन सभी चार अनुभागों के उप.विषयों के विस्तृत विवरण के लिए, आप इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट (nestexam.in) से पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ेMicrosoft CS और IT Graduates के लिए मुफ्त में करा रहा है कोर्सेज – ऐसे करें आवेदन

NEST 2024 Exam की महत्वपूर्ण तिथियां

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 3 अप्रैल 2024
  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 31 मई 2024
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 15 जून 2024
  • एंट्रेस टेस्ट की तिथि -30 जून 2024
  • रिजल्ट घोषित किये जाने की तिथि – 10 जुलाई 2024

NEST 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for NEST Exam) ?

  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (nestexam.in) पर जाएं
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए (How to Apply) पर क्लिक करें
  • इसके बाद Online रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें
  • इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

यह भी पढ़ेGATE 2024 Score Card: गेट परीक्षा के स्कोर कार्ड कल होंगे जारी, यहा से करें डाउनलोड

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version