हेल्लो पाठकों !
क्या आप जानना चाहते है नेटवर्किग हार्डवेयर क्या है (What is Networking Hardware in Hindi), नेटवर्क के लिए किस किस हार्डवेयर उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है, नेटवर्किंग हार्डवेयर के प्रकार और उन उपकरणों को नेटर्किंग पर किस कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है ?
अगर आप इन सवालों के जवाब जानना चाहते है, तो आपका इस पोस्ट में स्वागत है ।
तो चलिए शुरू करते है ।
नेटवर्किंग क्या होता है (What is Networking) ?
कंप्यूटर आज हमारे जीवन में सूचना उपकरण के जैसे काम करता है और नेटवर्क सूचनाओं के आदान-प्रदान, संरक्षण और सूरक्षा के लिए कंप्यूटर की क्षमता को बढ़ाते हैं ।
कंप्यूटर और अन्य उपकरणों के एक समूह को एक साथ जुड़ने को नेटवर्क कहा जाता है और संसाधनों को शेयर करने वाले कंप्यूटरों की अवधारणा को नेटवर्किंग कहा जाता है ।
नेटवर्क में दो या दो से अधिक कंप्यूटर को केबल लाइनों या टेलीफोन लाइनों के माध्यम से जोड़ा जाता है जिसके जरिये आप कंप्यूटर प्रिंटर, कंप्यूटर में रखे सूचना, फाइलों या सॉफटवेयरों को आदान-प्रदान कर सकते है, इसके अलावा यह इलेक्टॉनिक संचार की सुविधा भी प्रदान करता है ।
नेटवर्क हमारे लिए हार्डवेयर और सॉफटवेयर को शेयर करना आसान बनाते हैं । नेटवर्क के मदद से हम संसार के किसी भी लोगों से जोड़ सकते है और अपने संसाधनों को दुसरों को शेयर कर सकते है ।
नेटवर्किंग हार्डवेयर क्या है – What is Networking Hardware in Hindi
नेटवर्किंग हार्डवेयर आमतौर पर उन उपकरणों को हवाला करता है जो एक कंप्यूटर नेटवर्क को स्थापित (setup) करने के लिए हमें जरूरत पड़ता हैं ।
नेटवर्किंग हार्डवेयर को नेटवर्क उपकरण या कंप्यूटर नेटवर्किंग डिवाइस के रूप में भी जान जाता है । यह इलेक्टॉनिक उपकरण हैं जो कंप्यूटर नेटवर्क पर उपकरणों के बीच संचार और संपर्क बनान के लिए काम में आता हैं ।
मुझे लगता है, अब आपको कंप्यूटर नेटवर्क क्या है और नेटवर्किंग हार्डवेयर क्या है इनके बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा, तो चलिए जानते है नेटवर्किंग हार्डवेयर कितने प्रकार के होते है ।
नेटवर्किंग हार्डवेयर के प्रकार – Types of Networking Hardware
किसी भी एक नेटवर्क को स्थापित करने के लिए निम्नलिखित बुनियादी हार्डवेयर उपकरणों की आवश्यकता होती हैं :-
- Network cables
- Network Interface Card
- Router
- Switch
- Bridge
- Hub
- Repeater
- Modem
- Gateways
चलिए अब जानते है, उपर में उल्लिखित किए गए हर एक नेटवर्किंग हार्डवेयर उपकरण किस काम में आते है ।
नेटवर्क हार्डवेयर घटक के कार्य – Function of Networking Hardware
Network cables
नेटवर्क केबल एक वाहक या टांसमिशन मीडिया हैं जिसके माध्यम से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक नेटवर्क के जरीये डेटा और सूचना को जोड़ने और स्थानांतरित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।
Types of Network Cables
ऐसे तो कंप्यूटर नेटवर्किंग में कोई प्रकार के केबल का इस्तेमाल किया जाता है जैसे Twisted Pair Cable, Coaxial cable, Fiber Optic cable । आमतौर पर इन दिनों सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाल केबल है Fiber Optic Cable ।
Twisted Pair Cable
यह केबल कम से कम महंगी और सबसे व्यायक रूप से उपयोग की जाती है । इसके साथ काम करना आसान है और इसको छोटी दूरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है । इसमें दो इन्सुलेटेड तार होते हैं जो एक दूसरे के चारों ओर मुड़ जाते है । यह आवाज और डेटा को सपोर्ट करता है ।
Coaxial cable
यह केबल Twisted Pair Cable से बेहतर है और उच्च गति पर लंबी दूरी तय कर सकता है । यह अलग अलग घरों के Cable TV को TV सिग्रल वितरित करने के साधन के रूप में तेजी से फैल रहा है । इसमें दो प्रकार केबल होते हैं Thick coax, Thin coax cable जिनका उपयोग LAN में किया जाता है । यह भी आवाज और डेटा को सपोर्ट करता है ।
Fiber Optic cable
ऑप्टिकल फाइबर केबल समान क्षमता के केबल के तुलना में छोटा और हल्का होता है । इसका उपयोग लम्बे दूरी के लिए किया जाता है । ऑप्टिकल फाइबर केबल में तीन खंड होते है core, cladding and jacket । जो आवाज, डेटा, छवि और वीडियो को सपोर्ट करता है ।
Network Interface Card
नेटवर्क इंटरफेस कार्ड एक हार्डवेयर घटक है, आमतौर पर एक सर्किड बोर्ड या चिप है, जिसे कंप्यूटर पर स्थापित किया जाता है जिसके बजे से कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ पाता है ।
Types of Network Interface Card
नेटवर्क इंटरफेस कार्ड दो प्रकार के होते है, आंतरिक (Internal) नेटवर्क कार्ड और बाहरी (External) नेटवर्क कार्ड ।
Function of Network Interface Card
नेटवर्क इंटरफेस कार्ड कुछ गतिविधियां करता है जैसे कि डेटा को भेजना, प्राप्त करना और साथ ही नेटवर्क पर जुड़े सभी टर्मिनलों के बीच डेटा प्रवाह को नियंत्रित करता है ।
Router
राउटर एक कनेक्टिंग डिवाइस है जो विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्क के बीच डेटा पैकेट को ट्रान्सफर करता है । आमतौर पर एक राउटर इंटरनेट में LANs और WANs को जोड़ता है ।
Types of Router
नेटवर्किंग में कोई प्रकार के राउटर इस्तेमाल किए जाते है, जैसे Wired router, Wireless router, Brouter, Core router, Virtual router, Edge router, Broadband routers.
Function of Router
राउटर दो या दो से अधिक फिजिकल रूप से अलग नेटवर्क सेगमेन्ट को जोड़ता है । राउटर आईपी एडेस की जांच करके, बुद्धिमान निर्णय लेकर पैकेट को उसके गंतव्य तक पहुंचाता है ।
Switch
स्विच एक नेटवर्किंग उपकरण हैं जो OSI मॉडल लेयर 2 के डेटा लिंक लेयर पर काम करता है । स्विच एक नेटवर्क में कंप्यूटर, प्रिंटर और सर्वर सहित सभी उपकरणों को एक साथ जोड़कर संसाधनों को शेयर करने की सुविधा प्रदान करते है ।
Types of Switches
स्विच कोई प्रकार के होते है – Managed switch, Unmanaged switch, Ethernet switch, PoE switch.
Function of Switches
ब्रिज की तरह स्विच भी प्राप्त फ्रेम के MAC Address के आधार पर फिल्टरिंग निर्णय करता है ।
Bridge
ब्रिज एक कंप्यूटर नेटवर्किंग डिवाइस है जो कई संचार नेटवर्क या नेटवर्क सेगमेंट से अगल और समस्त नेटवर्क बनाता है । यह कई लोकल एरिया नेटवर्क को एक साथ जोड़कर एक बड़ा LAN बनाने के काम में आता है ।
Types of Bridge
ब्रिज तिन प्रकार के होते है Transparent bridge, Translational bridge एवं Source route bridge.
Function of Bridges
ब्रिज स्टोर और फॉरवर्ड डिवाइस के रूप में कार्य करता है और फ्रेम को उसकी गंतव्य की ओर ले जाने में मदद करता है । ब्रिज फिजिकल और डेटा लिंक लेयर दोनों में काम करता है ।
ब्रिज फिजिकल लेयर में एक Repeater की तरह होता है जो प्राप्त सिग्नल को पुनः उत्पन्न करता है और डेटा लिंक लेयर में यह फ्रेम में संलग्त सोर्स और गंतव्य के फिजिकल एडेस की पुष्टि करता है । सत्यापन के बाद, ब्रिज यह तय करता है कि उस फ्रेम को अग्रेषित या drop किया जाना चाहिए ।
Hub
Hub एक सबसे बुनियादी नेटवर्किंग डिवाइस है जो कई कंप्यूटर या अन्य नेटवर्क डिवाइस को एक साथ जोड़ता है । यह कई सेगमेन्ट को एक साथ जोड़ता है, जो एक सेगमेन्ट की तरह कार्य करता है ।
Types of Hub
आमतौर पर दो प्रकार के हब होते है – Passive Hub एवं Active Hub
Function of Hub
नेटवर्क हब एक नोड है जो हर कंप्यूटर या इससे जुड़े Ethernet आधारित उपकरणों पर डेटा प्रसारित करता है ।
Repeater
रिपिटर एक इलेक्टॉनिक उपकरण है जो सिग्नल की शक्ति को बढ़ाता है और इसे आगे की यात्रा करने की इजाजत देता है ।
वास्तव में यह दो LAN को नहीं जोड़ता है, बल्कि यह एक ही LAN के दो सेगमेन्ट को जोड़ता है ।
Types of Repeater
रिपिटर कोई प्रकार के होते है जैसे Analog Repeaters, Digital Repeaters, Wired Repeaters, Wireless Repeaters, Local Repeaters and Remote Repeaters.
Function of Repeater
सिग्नल के रूप में डेटा के प्रसारण के दौरान, बहुत सारी हानि मूल सिग्नल को कमजोर कर सकती है, रिपिटर मूल बिट पैटर्न को पुनः उत्पन्न करता है और ताजा संकेत भेजता है ।
Modem
यह एक हार्डवेयर घटक है जो कंप्यूटर या किसी अन्य डिवाइस, जैसे राउटर या स्विच को इंटरनेट से कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है ।
Types of Modem
माडेम आमतौर पर दो प्रकार के होते है जैसे Ethernet Modem एवं Wireless Modem
Function of Modem
माडेम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल डेटा में परिवर्तित करता है जिसे कंप्यूटर पहचान सकता है ।
Gateways
गेटवे लगभग राउटर के समान कार्य करता है । गेटवे एक नेटवर्क नोड है जो विभिन्न ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल के साथ काम करने वाले दो नेटवर्क के बीच एक मार्ग बनाता है ।
Types of Gateways
गेटवे भी दो प्रकार के होत है – Unidirectional Gateway एवं Bidirectional Gateway
Function of Gateways
गेटवे सूचना, डेटा या अन्य संचार को एक प्रोटोकॉल या प्रारूप से दसरे में परिवर्तित करता है ।
निर्ष्कष – Conclusion
इस लेख मे मेने, नेटवर्किंग में लगने वाले सारे हार्डवेयर उपकरणों क्या है और नेटवर्किंग में यह सब उपकरण किस कार्य में आते है इस बारे में अच्छे से जानकारी प्रदान करने की कोशिश किया है और मुझे उम्मीद है आपको यह लेख से नेटवर्किंग हार्डवेयर के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला होगा ।
यदि फिर भी आपके मन में नेटवर्किंग हार्डवेयर को लेकर कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के जरिये सुचित करें और कोई सूझाव है तो वह भी हमे शेयर करें ताकि उस सूझाव को हमारे अगले पोस्ट को लिखने व्यक्त ध्यान रखकर लिखेंगे ।
आपका कमेंट और सुझाव हमारे लिए बहमूल्य है ।