हेल्लो पाठकों !
क्या आप जानना चाहते है ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (What is Operating System in Hindi) ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार, इसकी आवश्यकता क्यों है और ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे कार्य करता है ।
अगर आप इन सवालो के जवाब जानना चाहते है तो आपको इस लेख में स्वागत है।
कंप्यूटर आज हमारे लिए नये नहीं है, आज हम सब अपने दैनिक जीवने में हर दिन कंप्यूटर का प्रयोग कर रहे हैं । इसलिए, आज सभी के लिए कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान और कंप्यूटर कैसे कार्य करता है इसके बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है ।
इस वेबसाइट को कंप्यूटर विज्ञान के बारे में छात्र और लोगों को शिक्षित करने के उददेश्य से शुरू किया है ।
हमारे कोशिश यह है की इस वेबसाइट को एक ऐसे Platform बनाना है जो कंप्यूटर विज्ञान के प्रत्येक पहलु को कवर कर पाए ताकी पाठकों को कंप्यूटर विज्ञान के उपर हर एक जानकारी यहॉ पर शुरू आत से लेकर मास्टर डिग्री स्तर तक दिला सके ।
ऐसे तो कंप्यूटर विज्ञान में काफी सारे अलग अलग विषय होते है जैसे Computer Architecture, Programming, Software Engineering, Web Technologies, Logic Design, Computer Networking, Network Security, Data Structure, Algorithm, Artificial Intelligence, Discrete Maths, Computer Graphics, Operating System इसके अलावा भी काफी विषय के बारे में सीखाया आ पड़ाया जाता है ।
इस लेख के जरिए में आपको केवल ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में समझायुंगॉ ।
इस लेख में किसी particular ऑपरेटिंग सिस्टम पर ध्यान केंद्रित नहीं करूंगा, ऑपरेटिंग सिस्टम की मुलभूत अवधारणाओं पर चर्चा करूंगा जो सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम पर लागू होता है ।
तो चलिए शुरू करते है,
परिचय –Introduction
कंप्यूटर सिस्टम को मोटे तौर पर दो भागो में विभाजित किया जाता है, जिने हम हार्डवेयर (Hardware) और सॉफटवेयर (Software) के नाम से जानते है ।
Hardware – हार्डवेयर
कंप्यूटर हार्डवेयर बलने से सभी इलेक्टॉनिक पुर्जे और भौतिक डिवाइसेस को कहा जाता है ।
Software – सॉफटवेयर
कंप्यूटर सॉफटवेयर प्रोग्रामों का एक समुह है । कंप्यूटर मनुष्य के भाषा नहीं जमझ पाता हे, यह केवल प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए निर्देशों के आधार पर कार्य करता है । कंप्यूटर सॉफटवेयर में निर्देश और डेटा होता है जिसे कंप्यूटर विभिन्न डेटा प्रोसेसिंग कार्यों को करने के लिए इस्तेमाल करता है ।
सॉफटवेयर को भी मोटे तौर पर दो भागों में विभाजित किया जाता है, सिस्टम सॉफटवेयर (System Software) और एप्लिकेशन सॉफटवेयर (Application Software) ।
सिस्टम सॉफटवेयर (System Software)
सिस्टम सॉफटवेयर कंप्यूटर के संचालन की कार्य को देखता है । सिस्टम सॉफटवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर और एप्लिकेशन सॉफटवेयर के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है, जिसे युजर को कंप्यूटर को चलाने के समय आवश्यकता होती है ।
एप्लिकेशन सॉफटवेयर (Application Software)
एप्लिकेशन सॉफटवेयर को कंप्यूटर यूजर के लिए एक विषेश समस्या को समाधान करने के लिए डिजाइन किया जाता है । यह ऐसे प्रोग्राम होते है जो कंप्यूटर के उपयोग के लिए विशेष रूप से कार्य करता है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम किसे कहते है ?
सिस्टम सॉफटवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम की नाम से जाना जाता है । ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर को प्रोग्राम निष्पादित करने में मदद करने के लिए एक वातावरण प्रदान करता है । सरल भाषा में बले तो ऑपरेटिंग सिस्टम ऐसे एक सॉफटवेयर है जो एप्लिकेशन प्र्रोग्राम और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच खड़ा रहता है ।कंप्यूटर हार्डयेयर के बीच खड़ा रहता है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम एक संसाधन प्रबंधन है जो विभिन्न संसाधनों का आवंटन और प्रबंधन करता है जैसे processor, main मेमोरी, Input/Output डिवाइस और सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस पर सुचना का आंवटन और प्रबंधन करता है ।
यह आपको कंप्यूटर की भाषा बोलने का तरीका जाने बिना कंप्यूटर से प्र्रोग्राम के मदद से बातचीत या संवाद करने की सुविधा प्रधान करता है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम की इतिहास (History of Operating System)
- 1950 साल के अंत में सबसे पहली ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया गया था टेप स्टोरेत को प्रबंधित करने के लिए ।
- 1950 साल की शुरूआत में जनरल मोटर्स रिसर्च लैब ने अपने IBM 701 के लिए पहला OS लागू किया ।
- 1960 के अन्त में यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला version का विकसित किया ।
- 1981 में Microsoft द्वारा पहला ऑपरेटिंग सिस्टम DOS के नाम से बनाया गया था । वर्तमान में लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम पहली बार 1985 में अस्तित्व में आया जब एक GUI बनाया गया और MS-DOS के साथ जोड़ा गया ।
ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता क्यों होती है ? Need of Operating System
किसी भी चीज के बारे में जानने से पहले हमें उसकी क्या आवश्यकता है या क्यों जरूरत है, इस बारे में जानना बहुत महत्वपूर्ण होता है ।
इसलिए अगर आप ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से जानने में इच्छुक हैं, तो पहले इसकी आवश्यकता के बारे में सीखना या जानना चाहिए ।
ऑपरेटिग सिस्टम की आवश्यकता हमे निम्न कारणों से पड़ती है :-
- यह तो आप अवश्य जानते ही होंगे की कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट यह सब इलेक्टॉनिक यंत्र है, यह हमारे/ मनुष्य के भाषा को नहीं समझ पाते । यह सब काफी सारे इलेक्टॉनिक पुर्जे के संगम से बनते है और कार्य करते है । इनमें लगे इलेक्टॉनिक पुर्जो को Hardware कहते है ।
- यह कंप्यूटर और user के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है ।
- यह हमे एक ऐसी platform प्रधान करता है जिसके बजे से हम कंप्यूटर या मोबाइल को उपयोग कर पाते है और अपने कार्य को सही डंग से निस्पादन कर पाते है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Types of Operating System)
ऑपरेटिंग सिस्टम के लोकप्रिय प्रकार निम्नलिखित है :-
- Batch Operating system
- Multi programming Operating System
- Time sharing operating system
- Real time operating system
- Distributed operating system
- Multi processor operating system
- Embedded operating system
- Network operating system
ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे कार्य करता है – Functions of operating system
ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के कुशल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कई कार्य प्रदान करता है, जो निम्ननुसार है :-
- Resource allocation
- File Management
- Process Management
- Memory Management
- Input Output Device Management
- Network Management
- Error Detection
- Security and Protection
- Graphical User Interface
- Accounting
प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम – Popular Operating Systems
- Windows Operating System
- MAC Operating System
- Linux Operating System
- Ubuntu Operating System
- Android Operating System
- iOS Operating System
- MS-DOS
- Symbian Operating System
निष्कष – Conclusion
में आशा करता हुॅ कि ऑपरेटिंग सिस्टेम क्या है, कैसे कार्य करता है, ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता क्यों पडती है इन सब के बारे में अच्छे से आपको समझा पाया हुॅ और हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा ।
अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाव या सूझाव है तो हमें आप बिना किसी झिझक के कमेंट के माध्यम से अवगत करा सकते है । हमें आपका कमेंट का इंतजार रहेगा ।