Home Review Gadgets Realme ने ले आया Realme 12X जबरदस्त फोन, जाने इसमे क्या है...

Realme ने ले आया Realme 12X जबरदस्त फोन, जाने इसमे क्या है खास फीचर्स

Realme 12X 5G Smartphone: मशहूर स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में धूम मचाने के लिए अपनी 12 सीरीज को पेश कर दिया है। अगर आप भी एक किफायती दाम में 5G फोन वह भी दमदार परफॉर्मेंस के साथ चाहते हैं तो आप Realme 12X फोन को जरुर पसन्द करेंगे ।  चलिए जानते है इस फोन को आप क्यों पसन्द करेंगे और इसमे क्या है एसे खास फीचर्स  ।

Realme 12X के स्पेसिफेकिशेन

इस फोन में शानदार परफॉर्मेंस और गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दी जाएगी। इस प्रोसेसर की मदद से आप दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में सक्षम रहेंग। अबतक मिली जानकारी के अनुसार, Realme 12x 5G स्मार्टफोन को 6.67 इंच का Full HD+ OLED स्क्रीन के साथ  पेश किया जायेगा।

इस फोन में, रैम की बात करे तो यह केवल 12GB रैम वेरिएंट में आता है। साथ ही इसमें 12GB तक की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। जिसके बजे से, आप बैकग्राउंड में अधिक ऐप्स खुले रखने और बेहतर मल्टीटास्किंग अनुभव का मजा ले सकते है।

यह भी पढ़ेGATE 2024 Score Card: गेट परीक्षा के स्कोर कार्ड कल होंगे जारी, यहा से करें डाउनलोड

Realme 12X के Display

Realme के 12X फोन को बहुत पतला और आकर्षक डिज़ाइन दिया गया है । जिसमें अपको 6.67 इंच की Full HD+ OLED स्क्रीन मिलेगी । साथ ही इसमें आपको इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगी । इसमें डिस्प्ले रेजल्यूशन का बात करें तो, इसमें 1080 x 2400 पिक्सल है, जिसके बजे से एक दमदार विजुअल्स पेश करता है।

Realme 12X के Camera

Realme 12x 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाई देगी। जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और  2 MP डेप्थ सेंसर भी मिलेगा। जसिमे 8 MP का फ्रंट कैमरा भी सेल्फी के लिए दिया जायेगा।

यह भी पढ़ेNEET PG 2024 परीक्षा की बदली तारीख, जानें अब किस डेट को होगा Exam

Realme 12X के Battery

Realme 12X फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है । जिसके साथ आपको  कंपनी के ओर से 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जायेगा। जिस बजे से आप इस फोन को आसानी से पूरे दिन चला सकते है ।

Realme 12X की कीमत और ऑफर्स

Realme 12X 5G Phone के कीमत की बात करे तो अबतक मिली जानकारी के मुताबित इसे जल्दी ही मार्केट में पेश किया जायेगा। जिसकी रेंज 16,390 रूपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़े

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version