HomeProgramming2022 में Top 5 प्रोग्रामिंग भाषा कौनसी है | Top 5 Programming...

2022 में Top 5 प्रोग्रामिंग भाषा कौनसी है | Top 5 Programming Languages in 2022

हेल्लो पाठकों !

क्या आप जानते है, प्रोग्रामिंग भाषा क्या है, प्रोग्रामिंग भाषा कितने प्रकार के होते है, 2022 में Top 5 कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाशा कौनसी है (What are the Top 5 Programming Languages in 2022) और इनको सीखने से आपको क्या फायदे हो सकता है ।

मुझे लगता है कि आप मोटे तौर पर यह जानते हैं, आज की दुनिया में सीखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कौशल में से एक यह जानना है कि कंप्यूटर प्रोग्राम कैसे लिखना है । आज के युग में, लगभग 700 प्रोग्रामिंग भाषाएं हैं, इसलिए यह तय करना कि कौन सी भाषा सीखनी है, हर नए लोगो ंके लिए भ्रमित करने वाला हो सकता है । लेकिन चिंता न करें हम इस ब्लोग के माध्यम से आपके यह समस्या का समाधान करने वाले है ।

तो चलिए जानते है 2022 में Top 5 में आने वाले कौनसे प्रोग्रामिंग भाषा हैं ।

प्रोग्रामिंग भाषा क्या है (What is Programming Languages in Hindi) ?

प्रोग्रामिंग भाषा एक ऐसी भाषा है जो कंप्यूटर प्रोग्राम लिखने के लिए उपयोग किए जाने वाले निर्देशों का एक सेट होता है जो आम तौर पर कंप्यूटर को एक विशिष्ट कार्य करने या वांछित आडटपुट प्राप्त करने के निर्देश देता है ।

प्रोग्रामिंग भाषा मनुष्य को कंप्यूटर के साथ संवाद करने की सुविधा प्रदान करता है ।

प्रोग्रामिंग भाषा कितने प्रकार के होते है (Types of Programming Languages) ?

प्रोग्रामिंग भाषा को पांच भागों में बाटा गया हैः-

  • Procedural Programming Languages
  • Functional Programming Languages
  • Object Oriented Programming Languages
  • Scripting Programming Languages
  • Logic Programming

2022 में Top 5 प्रोग्रामिंग भाषा कौनसी है (Top 5 Programming Languages in 2022) ?

मेरे नजर में, Top 5 प्रोग्रामिंग भाषा निम्नलिखित हैं :-

  • PYTHON
  • Java
  • JavaScript
  • C/C++
  • PHP

निर्ष्कष – Conclusion

अब आप बताइए आपके नजर में सबसे अच्छी प्रोग्रामिंग भाषा कौनसी है और क्यों है ? आसल में, यह आपके जरूरत के अनुसार और आपके पसंद कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा को सीखने में है यह आपके करियर लक्ष्यों पर निर्भर करता है ।

उम्मीद है कि आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा कि कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी चाहिए ।

अगर फीर भी आपके मन में कोई सवाल हैं तो आप हमें कमंट करके जरूर पुछे ।

अन्य पोस्ट पढ़े :-

पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके ।

Satyajit
Satyajithttps://tazahindi.com
इस पोस्ट के लेखक सत्यजीत है, वह इस वेबसाइट का Founder भी हैं । उन्होंने Information Technology में स्नातक और Computer Application में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं ।
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

    • फिलहाल में दूसरें महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में व्यस्त हूं और कोडिंग सिखाने के लिए समय नहीं निकाल पा रहा हॅु ।

      मुझे लगता है, जैसे ही हमारी प्रोजेक्ट समाप्त हो जाएगी, कोडिंग को शुरू किया जाऐगा । मैं अपनी वेबसाइट के माध्यम से कोडिंग सिखाना शुरू करूंगा ।

      नए अपडेट के लिए आप नियमित रूप से हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular