हेल्लो पाठकों !
क्या आप प्रोग्रामिंग सीखना चाहते हैं, तो आपको सी प्रोग्रामिंग के बेसिक स्ट्रक्चर क्या है (What is basic structure of C Programming in Hindi) इसके बारे में सीखना बहुत जरूरी है।
C प्रो्रग्रामिंग लैंग्वेज को 1970 के दशक के मध्य में विकसित किया गया था, लेकिन आज भी, इसे सभी प्रोग्रामिंग भाषाओं की जननी (Mother) माना जाता है ।
ऐसे तो आज के यूग में लगभग 700 से भी जादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज उपलब्द है, लेकिन, फिर भी, ब् प्रोग्रामिंग को मुख्य प्रोग्रामिंग भाषा के रूप में हमारी शिक्षा प्रणाली में लगभग हर स्कूल और कॉलेज में सीखाई जाती है ।
कंप्यूटर से संबंधित हर परीक्षा चाहे वह कंप्यूटर ऑपरेटर, डेटा एंटी र्क्लक, कंप्यूटर प्रोग्रामर, कंप्यूटर शिक्षक और कंप्यूटर प्रोफेसर की परीक्षा में ब् प्रोग्रामिंग से संबंधित कई सारे प्रश्न आते है । इसलिए को अच्चे से सीखने की आवश्यकता है । इस लेख से, में केवल C प्रोग्रामिंग की बेसिक स्ट्रक्चर के बारे में विस्तार से जानकारी दुंगा ।
तो चलिए शुरू करते हैं ।
सी प्रोग्रामिंग क्या है (What is C Programming) ?
सी प्रोग्रामिंग एक सामान्य उद्देश्य, संरचित, मशीन स्वतंत्र, सरल और लचीली प्रोग्रामिंग भाषा है । इसे मुख्य से एक ऑपरेटिंग सिस्टम लिखने के लिए सिस्टम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में विकसित किया गया था । इसे 1972 में डेनिस रिची द्वारा AT&T’s Bell में विकसित किया गया था ।
सी प्रोग्रामिंग क्यों सीखनी चाहिए (Why learn C Programming Language) ?
- सी प्रोग्रामिंग को लगभग 50 साल हो गए है, इसमें बहुत सारे सोर्स कोड उपलब्ध है, जिसके बजे से इसमें सीखने और उपयोग करने के लिए बहुत कुछ है ।
- C आपको कंप्यूटर के आंतरिक आर्किटेक्चर को समझने में मदद करेगा कि कंप्यूटर कैसे सूचनाओं को संग्रहीत और पुनर्प्राप्त करता है ।
- C सीखने के बाद, अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं जैसे C++, Java, C# & Python आदि को सीखना बहुत आसान लगेगा ।
- इसको सीखने से ओपन सोर्स प्रोजेक्टस पर काम करने का अवसर बन जाता है । सी में कुछ सेबसे बडे़ ओपन सोर्स प्रोजेक्ट जैसे लिनक्स कर्नेल, पायथन इंटरप्रेटर, SQLite डेटाबेस आदि सी प्रोग्रामिंग में लिखे गए है ।
सी प्रोग्रामिंग के बेसिक स्ट्रक्चर क्या है (Basic Structure of C Programming in Hindi) ?
सी प्रोग्रामिंग को लिखना किसी ऐसे व्यक्ति के लिए एक मुश्किल काम है जो सी प्रोगाम की बेसिक स्ट्रक्चर से पूरी तरह से अनजान है । क्योंकि सी प्रोग्रामिंग को अलग अलग कई सेक्षन में बांटा गया है । इसकी बेसिक स्ट्रक्चर निम्न प्रकार है :-
- Documentation
- Preprocessor /Link section
- Definition section
- Global declaration section
- Main function
- Declaration part
- Executable part
- User defined function
- Function declaration section
ऊपर उल्लेखित सूची को पढ़ने के बाद, आपको सी प्रोग्रामिंग की बेसिक स्ट्रक्चर के बारे में एक मुटा मुटा जानकारी मिल गया होगा, अब चहिए प्रत्येक भाग एक एक कर विस्तार से जानते है ।
Documentation
Preprocessor/ Link Section
Definition Section
Global Declaration Section
User Defined Section
Function Declaration Section
निर्ष्कष – Conclusion
मुझे आाशा है, इस पोस्ट से आपने सी प्रोग्रामिंग की बेसिक स्ट्रक्चर क्या है और C प्रोग्राम बनाने के लिए आवश्यक कमांड क्या है इनके बारे में अच्छे से हिन्दी में जानकारी प्राप्त कर लिया है ।
अगर फिर भी C Programming के स्ट्रक्चर को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट सेक्शन के द्वारा शेयर करें ।
FAQ’s
Q1 :
Ans:
अन्य पोस्ट पढ़े :-