HomeCS SubjectsComputer Scienceकंप्यूटर नेटवर्क क्या है, लाभ, उपयोग, महत्व | Computer Networks in Hindi

कंप्यूटर नेटवर्क क्या है, लाभ, उपयोग, महत्व | Computer Networks in Hindi

हेल्लो पाठकों !

क्या आप जानना चाहते है, कंप्यूटर नेटवर्क (Computer Networks) क्या है, हिन्दी में जाने कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ, उपयोग और महत्व क्या है ।

वर्तमान समय में नेटवर्क एवं कंप्यूटर ऐसा शब्द हैं, जिससे हर कोई परिचित हैं। नेटवर्क या इंटरनेट के बिना आज समाज में जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकता ।

अगर आप अपने कार्य में कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है, तो जाहिर है कि नेटवर्क या इंटरनेक का भी वहा पर बड़ा योगदान होगा । क्योंकि नेटवर्क या इंटरनेट कंप्यूटर क्षमता को और भी बढ़ा देता है ।

कंप्यूटर नेटवर्क क्या है (What is Computer Network) ?

कंप्यूटर और इंटरनेट के अन्य उपकरणों के समूह को एक साथ जोड़कर नेटवर्क कहा जाता है । साधारण भाशा में कंप्यूटर नेटवर्क दो या दो से अधिक कंप्यूटरों के बीच संचार के लिए एक प्रणाली है ।

नेटवर्क से पहले, लोग अपने जानकारी को व्यक्तिगत रूप से एक स्थान से दुसरे स्थान पर स्थानांतरित करते थे ।
मान लिजिये की आप किसी ऐसे एक कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं जो नेटवर्क से जोड़ा नहीं है, तो आप एक अकेले वातावरण या परिवेश में काम कर रहे हो, आपका काम न तो कोई देख सकता है न तो किसी के साथ साझा कर सकते हो ।

नेटवर्क का उपयोग क्या है (Uses of Computer Networks)

नेटवर्क को अलग अलग कंप्यूटर पर रहने वाले सूचना संसाधनों को साझा करने की आवश्यकता से विकसित किया गया था, इंटरनेट या नेटवर्क ने संगठन को व्यावसायिक प्रक्रियाओं में सुधार करने और पर्याप्त उत्पादकता लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाया है ।

नेटवर्क या इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटर सूचनाओं के आदान-प्रदान को आसान और तेज बना सकते हैं ।
नेटवर्क के मदद से हम कंप्यूटर की क्षमता को बढ़ा सकते है जिससे हम घड़ बेटे सूचनाओं को देश के किसी भी हिस्से में आदान प्रदान कर सकते हैं ।
एैसे तो आज के जीवन में नेटवर्क की आवश्यकता की कोई सीमा नहीं है । इनमें से कुछ महत्वपूर्ण उपयोग इस प्रकार हैं, जैसे-

  • दुरस्थ जानकारी तक पहुंच पाना
  • एप्लिकेशन और स्टोरेज सर्वर का साझा कर पाना
  • फाइलें आसानी से उपयोगकर्ताओं के बीच साझा कर पाना
  • व्यक्ति से व्यक्ति संचार
  • ईमेल और इंस्टेंट मैसेंजर द्वारा संवाद कर पाना
  • इलेक्टॉनिक वाणिज्य

ये भी पढ़ें: Role of DNS in Computer Networking in Hindi 

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार (Types of Computer Network)

एैसे तो आज के संसार में बहुत सारे कंप्यूटर नेटवर्क को इस्तेमाल करते हैं, और आप कह सकते हो कंप्यूटर नेटवर्क के कई प्रकार है ।
कंप्यूटर नेटवर्क को उनके आकार के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है, मुख्य रूप से पांच प्रकार का कंप्यूटर नेटवर्क होता है-

  • व्यक्तिगत क्षेत्र के नेटवर्क
  • स्थानीय क्षेत्र के नेटवर्क
  • वृहत क्षेत्र के नेटवर्क
  • महानगरीय क्षेत्र के नेटवर्क
  • स्टोरेज क्षेत्र के नेटवर्क

व्यक्तिगत क्षेत्र के नेटवर्क (Personal area Networks)

यह एक छोटो कंप्यूटर नेटवर्क है जिसका उपयोग किसी व्यक्ति द्वार उपयोग किए जा रहे कंप्यूटर उपकरणों के बीच संचार के लिए किया जाता है।

स्थानीय क्षेत्र के नेटवर्क (Local area Networks)

यह एक ही स्थान पर केबल द्वारा एक दूसरे से जुड़े कई कंप्यूटर हैं । यह एक इस तराह के कंप्यूटर नेटवर्क हैं जो घरए कार्यालय या परिसर जैसे सीमित क्षेत्र को कवर कर पाता है । आमतौर पर इसे एक मंजिल या छोटी कंपनी के सभी कंप्यूटर को जुड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

वृहत क्षेत्र के नेटवर्क (Wide area Networks)

यह एक इस तराह के कंप्यूटर नेटवर्क हैं जो एक शहर, क्षेत्र, राष्ट या एक अंतरराष्टीय जैसे व्यापा क्षेत्र को कवर करते हैं ।

महानगरीय क्षेत्र के नेटवर्क (Metropolitan area Networks)

यह एक इस तराह के नेटवर्क है, जो LAN से बड़े लेकिन WAN से छोटे क्षेत्र को कवर करते है, और दोनों प्रकार के नेटवर्क से तत्वों को शामिल करते हैं ।

स्टोरेज क्षेत्र के नेटवर्क (Storage area Networks)

यह स्टोरेज डिवाइस को सर्वर और अन्य कंप्यूटिंग डिवाइस से जोड़ने के लिए काम में आता है ।

यदि आप वीडियो के माध्यम से सीखना पसंद करते हैं, तो आप नीचे दिए गए एक वीडियो से कंप्यूटर नेटवर्क को पूरी सीख सकते है ।

https://youtu.be/L3ZzkOTDins

ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिये आप हमारे YouTube Channel को Subscribe कर सकते हैं ।

निर्ष्कष – Conclusion

इस पोस्ट से आपने कंप्यूटर नेटवर्क क्या है, इसके कितने प्रकार है और हर एक प्रकार के क्या उपयोग, महत्व और कार्य है, इन सबके बारे में हिन्दी में ही अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लिया हैं ।

यदि आपको कंप्यूटर नेटवर्क को लेकर अन्य कोई प्रश्र हैं या अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पुछ सकते हो, आपका प्रश्र का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करूंगा ।

FAQ’s

Q1 : कंप्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार के होते है ?

Ans : कंप्यूटर नेटवर्क पांच प्रकार के होते है -1) PAN, 2) LAN, 3) WAN, 4) MAN और 5) SAN

Q2 : कंप्यूटर नेटवर्किंग में VPN क्या है ?
Ans : इंटरनेट पर एन्क्रिप्टेड संचार के माध्यम से कई कंपनियां निजी WAN बनाती हैं, जिन्हें वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के रूप में जाना जाता है ।

अन्य पोस्ट पढ़े :-

पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके ।

Satyajit
Satyajithttps://tazahindi.com
इस पोस्ट के लेखक सत्यजीत है, वह इस वेबसाइट का Founder भी हैं । उन्होंने Information Technology में स्नातक और Computer Application में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular