Home Exams CUET UG 2024 करेक्शन विंडो खोल दिया है, इसे करें सुधार

CUET UG 2024 करेक्शन विंडो खोल दिया है, इसे करें सुधार

CUET UG 2024 Application Correction Window Open  : आज की ताजा खबर, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आज से यानी 6 अप्रैल को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG 2024) की करेक्शन विंडो खुल गई है । अगर आपसे भी आवेदन करते समय कोई त्रुटि हो गई है तो जलदी से इसे सुधार करे ले जो केवल कल तक यानी 7 अप्रैल  2024 तक खूली रहेगी । इस बिषय पर अधिक या पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को अन्त तक पड़े ।

CUET UG 2024 के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

इस साल की परीक्षा में 33 भाषाओं, 29 डोमेन स्पेसिफिक और एक जनरल टेस्ट के साथ-साथ 63 सब्जेक्टस के लिए 15 मई से 31 मई तक आयोजित जाएगी । अगर हम परीक्षा में बड़े बदलावों की बात करें तो इस साल फैशन अध्ययन और पर्यटन नाम के दो नए पेपर जोड़े हैं ।

अगर आपने आवेदन करते समय कोई गलती की है, तो निचे दिए गए आसान स्टेप्स में आप सुधार विंडो में उसे सही कर सकते हैं । तो चलिए पहले हम आपको बता दे की परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में आप करेक्शन कैसे कर सकते हो, फिर हम इस परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात करेंगे।

यह भी पढ़ेNEST 2024 Registration शुरू, जाने कैसे करें अप्लाई

CUET UG 2024 परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कैसे करें (How to correction application of CUET UG 2024 )

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (ntaonline.in) पर जाएं
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको दो पार्ट दिखाई देंगे, जिसमें बाईें साईड पर Step to Apply Online और दाहिनी साईड अपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और security पिन दर्ज करें दिखाई देगा ।
  • इसके बाद आपसे मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके लॉगइन करें।
  • लॉग इन होने पर आप आपके आवेदन में सुधार करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अन्त में, संशोधित आवेदन पत्र का एक प्रति प्रिंट करके अपने पास रख लें ।

यह भी पढ़ेCBSC CTET 2024 एप्लीकेशन डेट एक्सटेंड, जाने कब तक कर सकते है अप्लाई

CUET UG 2024 परीक्षा क्या है (What is CUET UG 2024)

देशभर की विभिन्न सरकारी, डीम्ड, प्राइवेट आदि विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश करने के लिए यह एक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी आयोजित की जाती है।

CUET UG 2024 : कितने भाषाओं में आयोजित होगा परीक्षा

इस साल यह परीक्षा 13 भाषाओं में अयोजित किया जाएगा जो की असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू है।

यह भी पढ़ेKVS Admission 2024 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु, जानें कैसे करें आवेदन

CUET UG 2024 परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड क्या है (Eligibility for CUET UG 2024 )

इस परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड की बात करें तो, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12 में सभी विषयों को उत्तीर्ण नहीं किया है, वे CUET UG 2024 के लिए पात्र नहीं हैं। CUET UG में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के पास अपने कॉलेजों के अनुसार CUET के लिए अलग-अलग पात्रता होगी।

यह भी पढ़ेCUET PG Answer Key 2024 Release, जाने कैसे करें डाउनलोड

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version