हेल्लो पाठकों !
क्या आप जानना चाहते है, प्रोग्रामिंग क्या है और प्रोग्रामिंग को कैसे सीखें हिन्दी में (How to learn programming in Hindi) ?
आप तो जानते ही होंगे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग आज सबसे अधिक मांग वाले करियर में से एक है ।
नए लोगों के लिए प्रोग्रामिंग सीखना एक बहुत बड़ा और मुश्किल काम लग सकता है । हॉ, मैं उस बात से सहमत हूॅ, की यदि आप शून्य से शुरू कर रहे है तो इसमें आपको बहुत कुछ कवर करना होगा और सीखना पढेगा।
इसलिए प्रोग्रामिंग में कुछ छात्र अभिभूत या व्याकूल हो जाते हैं क्योंकि वे नहीं जानते कि क्या सीखे और कहां से शुरू करें ।
एैसे तो आपको इंटरनेट पर कोई सारे लेख या टयूटोरियल प्रोग्र्रामिंग सीखने के उपर मिल जायेगा, लेकिन मुझे यकीन है कि अधिकांश लेख इन मे से अंग्र्रेजी में लिखा होंगा और यदि हिन्दी में लेख मिल भी जाता है, तो यह प्रोग्रामिंग की हर अवधारणा को कवर नहीं किया होगा ।
इसलिए इस पोस्ट के जरीए में आपको समझायूंगा प्रोग्रामिंग क्या है, प्रोग्रामिंग सीखने के लिए किन किन चीजो का बेसिक ज्ञान होना चाहिए और प्रोग्रामिंग को कैसे सीखना चाहिए वह भी पूरे हिन्दी में ।
मुझे पता है, यह पोस्ट थोड़ी लंबी हो जायेगी, लेकिन अगर आप सब कुछ ध्यान से पढ़ेगे, तो आपको प्रोग्रामिंग क्या है और प्रोग्रामिंग सीखने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
नीचे दिए गए इंडेक्स के मदद से किसी विषय पर सीधे जा सकते हैं ।
कंप्यूटर क्या है (What is Computer) ?
कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफटवेयर क्या है (What is Computer Hardware & Software) ?
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है (What is Computer Programming Language) ?
प्रोग्रामिंग के साथ आपको और कौन सी चीजें सीखने की जरूरत है (What other things you need to learn along the programming) ?
प्रोग्रामिंग के मुख्य भाग पर जाने से पहले, आपको नीचे दिए गए चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए :-
- What is Logic ?
- What is Number System ?
- What is Binary Number ?
- What is Algorithm in Programming ?
- What is Data Structure in Programming ?
- What is Flowchart in Programming ?
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कितने प्रकार है (Types of Computer Programming Languages) ?
प्रोग्रामिंग भाषा को पांच भागों में बाटा गया हैः-
- Procedural Programming Languages
- Functional Programming Languages
- Object Oriented Programming Languages
- Scripting Programming Languages
- Logic Programming
प्रोग्रामिंग के बेसिक शब्दावली (Basic terminology used in programming) ?
जब आप प्रोग्रामिंग सीखना षुरू करेंगे तो आपको कुछ बेसिक शब्दावली का सामना करना पड़ेगा, जो निम्नलिखित हैः-
- IDE/ Text Editor
- Syntax
- Source Code
- Object Code
- Assembler
- Compiler
- Interpreter
- Bug
कंप्यूटर क्या है (What is IDE) ?
कंप्यूटर क्या है (What is Syntax) ?
सोर्स कोड क्या है (What is source code) ?
ऑब्जेक्ट कोड क्या है (What is object code) ?
असेंबलर क्या है (What is Assembler) ?
कंपाइलर क्या है (What is Compiler) ?
इंटरप्रेटर क्या है (What is Interpreter) ?
प्रोग्रामिंग के बेसिक स्टक्चर (Structure of programming) ?
प्रोग्रामिंग भाषा के मूल तत्व (Elements of programming language) ?
- Character sets
- Keywords
- Variables
- Data types
- Operators
- Conditions
- Loops
- Functions
- Data structure
- Classes and objects
प्रोग्रामिंग कैसे सीखें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड (How to learn programming step-by-step guide in Hindi) ?
- Pick a career goal
- Choose a programming language
- Choose the learning platform
- Get the right text editor
- Start making projects on your own
- Keep working on harder projects
निर्ष्कष – Conclusion
मुझे आशा है, इस पोस्ट से आपने प्रोग्रामिंग क्या है, प्रोग्रामिंग सीखने के लिए किन किन चीजों का बेसिक ज्ञान होना चाहिए और प्रोग्रामिंग को कैसे सीखे इन सबके बारे में हिन्दी में पूरी जानकारी प्राप्त कर लिया है ।
अगर फिर भी प्रोग्रामिंग सीखने के बारे में आपके मन में कोई सवाल हैं, तो आप हमसे कमेंट के जरिए पुछ सकते है ।
FAQ’s
Q1 :
Ans:
अन्य पोस्ट पढ़े :-
- 2022 में Top 5 प्रोग्रामिंग भाषा कौनसी है ?
- C++ प्रोग्रामिंग के क्या उपयोग है ?
- PHP प्रोग्रामिंग को कैसे सीखें ?
- Programming best practices for beginners in Hindi ?
Muje sikhni he kya app guide kar skte he or muje batana konsa platform best hoga or ho ske to offline programming sikni ke liya bhi koi ho to batana. Pls