HomeTrending TopicsBhojpuri Video: यामिनी सिंह एवं खेसारी के वीडियो सोशल मीडिया में मचाई...

Bhojpuri Video: यामिनी सिंह एवं खेसारी के वीडियो सोशल मीडिया में मचाई धूम, जानिए क्या है खास

Bhojpuri Video: हाल ही में एक भोजपुरी गाना नेट वर्ल्ड पर खूब वायरल हो रहा है । इस गाने में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक पॉपुलर जोड़ी नजर आ रही है । वायरल गाने में नेहा राज और केशरी लाल यादव नजर आये थे । ये दोनों भोजपुरी इंडस्ट्री के दो प्रमुख सितारों में से एक हैं । कहने की जरूरत नहीं है कि वीडियो में उनके रोमांस ने नेट वर्ल्ड में गर्मी फैला दी है । हाल ही में इस वीडियो को एक लोकप्रिय भोजपुरी यूट्यूब चैनल ने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है, जिसके व्यूज इस समय करोड़ों में हैं।

Bhojpuri Video – Khesari Lay Yadav and Yamini Singh 

Bhojpuri video_2

नेहा राज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय, खूबसूरत, अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह वहां के दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं । 8 महीने पहले होली के मौके पर ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था । वीडियो में नेहा राज श्टेलश् की धुन पर बने भव्य सेट पर अभिनेता के साथ सुपर रोमांटिक होती नजर आईं। जोरदार डांस सीन भी था । उनका म्यूजिक वीडियो अब तक करीब 5 करोड़ लोगों तक पहुंच चुका है । कहने की जरूरत नहीं है कि केशरी लाल यादव और नेहा राज का यह रोमांटिक म्यूजिक वीडियो इस समय भोजपुरी दर्शकों के एक वर्ग के बीच गर्मजोशी फैला रहा है।

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song : चढ़ल जवानी रसगुल्ला गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम

भोजपुरी वीडियो का संक्षिप्त विवरण

गाने को गाया केशरी लाल यादव और नेहा राज
गाने का बोल पवन पांडे
संगीत शुभम् राज द्वारा तैयार किया
संगीतकार शुभम तिवारी
वीडियो टीम संजू द्वारा
संपादक R. Ninja (Rohan Raut)
प्रोडक्शन अभय पांडे, नितेश सिंह
कोरियोग्राफर गुलाम हुआशेन

 

यह भी पढ़ेBhojpuri Video: Nirhua became uncontrollable while Romance with Amrapalli

Khesari Lay Yadav and Yamini Singh Viral Video 

हालांकि यह म्यूजिक वीडियो 8 महीने पहले सारेगामा हम भोजपुरी के बैनर तले रिलीज हुआ था, लेकिन भोजपुरी दर्शकों के एक वर्ग के बीच यह गाना आज भी ट्रेंड कर रहा है । उक्त गाने का बोल पवन पांडे ने दिया है । संगीत शुभम् राज द्वारा तैयार किया गया था। गाने को केशरी लाल यादव और नेहा राज ने गाया था । फिलहाल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इन दो लोकप्रिय सितारों के 4 महीने पुराने म्यूजिक वीडियो को कुछ लोगों ने री-क्रिएट किया है और इसकी सराहना भी की है।

अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखा है तो यहां देख सकते हैं:

यह भी पढ़ेAakhri Iccha Prime Play Web Series : Watch Here Full Episode

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके ।

Tazahindi Staff
Tazahindi Staffhttps://tazahindi.com
इस पोस्ट के लेखक सत्यजीत है, वह इस वेबसाइट का Founder भी हैं । उन्होंने Information Technology में स्नातक और Computer Application में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here