HomeCS SubjectsComputer Scienceनेटवर्क टोपोलॉजी क्या है | What is Network Topology in Hindi

नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है | What is Network Topology in Hindi

हेल्लो पाठकों !

क्या आप जानना चाहते है, नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है (What is Network Topology in Hindi), कंप्यूटर नेटवर्क टोपोलॉजी कितने प्रकार होते है (Types of Network Topology) और नेटवर्क टोपोलॉजी का महत्व क्या है ।।

यह तो हम सभी जानते हैं कि एक नेटवर्क हार्डवेयर घटकों और कंप्यूटरों का एक संग्रह है, जो संचार चैनलों द्वारा परस्पर जुड़ा होता है जो संसाधनों और सूचनाओं को शेयर करने की अनुमति देता है ।

कंप्यूटर नेटवर्किंग में नेटवर्क टोपोलॉजी का एक बड़ा योगदान है, इसलिए कंप्यूटर नेटवर्क को अच्छे से समझने के लिए सबसे पहले आपको नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है और नेटवर्किंग में नेटवर्क टोपोलॉजी क्या आवश्यकता है इनको समझना पढ़ेगा ।

चलिए Network Topology के बारे में सीखते है ।

नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है (What is Network Topology in Hindi) ?

यह तो हम सब जानते है, एक नेटवर्क से हम सूचनाओं का आदान-प्रदान दो या दो से अधिक कंप्यूटर पर करते है ।

हम जिन सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं, वे फिजिकल केबलों या रेडियों तरंगों के रूप में हवा के माध्यम से यातायात करते है ।

टोपोलॉजी (Topology) वह तरीका है जिसमें घटक भाग आपस में जुड़े या व्यवस्थित होते है ।

कांप्यूटर नेटवर्किंग में, नेटर्वक टोपोलॉजी (Network Topology) वह तरीका है जिसमें एक नेटवर्क के नोडस और कनेक्षन एक दूसरे से जुड़े होते है एवं उन्हे आपस मे व्यवस्थित रखते है।

नेटर्वक टोपोलॉजी में दो भाग होते हैं, फिजिकल टोपोलॉजी एवं लॉजिकल टोपोलॉजी ।

फिजिकज टोपोलॉजी क्या है (What is Physical Topology) ?

एक नेटवर्क की फिजिकल टोपोलॉजी उस हाडवेयर से संबंध होता है जो नेटवर्क पर उपकरणों को जोड़ता है ।

लॉजिकल टोपोलॉजी क्या है (What is Logical Topology) ?

लॉजिकल टोपोलॉजी उस सॉफटवेयर को दर्शाती है जो नेटवर्क पर उपकरणों से डेटा की रूटिंग को नियंत्रित करता है ।

नेटवर्क टोपोलॉजी कितने प्रकार है (Types of Network Topology) ?

सभी लिंक और लिंकिंग उपकरणों के भौगोलिक प्रतिनिधित्व के आधार पर नेटवर्क टोपोलॉजी को निम्न भागों में बाटा जा सकता है :-

  • Bus network topology
  • Start network topology
  • Ring network topology
  • Mesh network topology
  • Tree network topology

Bus network topology

बस टोपोलॉजी एक नेटवर्क प्रकार है जिसमें हर कंप्यूटर और नेटवर्क डिवाइस एक ही केबल से जुड़ा होता है । यह एक ही दिशा में डेटा को एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाता है ।

Start network topology

स्टार नेटवर्क में एक केंदीय स्विच, हब या कंप्यूटर होता है, जो संदेशों को प्रसारित करने के लिए एक नाली के रूप में कार्य करता है ।

सभी जानकारी को गंतव्य डिवाइस पर भेजने से पहले कंदीय नोड के माध्याम से यात्रा करना पड़ता है ।

Ring network topology

रिंग नेटवर्क पर डिवाइस एक सर्कल बनाते हैं, प्रप्येक डिवाइस में पीयर टू पीयर फैशन में समान रूटिंग स्थिति होती है ।
इसमें एक डिवाइस दूसरे अन्य डिवाइस से जुड़ा होता है, यदि किसी कारण एक उपकरण विफल हो जाता है तब भी नेटवर्क के माध्यम से डेटा सही पार होता है ।

Mesh network topology

मेश नेटवर्क टोपोलॉजी वह है जो एक नोड न केवल अपने स्वयं के डेटा को कैप्चर और प्रसारित करता है, बल्कि अन्य नोडस के लिए एक रिले के रूप में भी कार्य करता है ।

इसमें प्रत्येक नोड हर दूसरे नोड के साथ एक समर्पित बिंदू से बिंदु लिंक के साथ जुड़ा हुआ होता है ।

Tree network topology

इसे एक्सटेंडेड स्टार टोपोलॉजी भी कहा जाता है । इस टोपोलॉजी में बस और स्टार टोपोलॉजी की विशेषताए जोड़ा हुया होता है ।

इसमें बस बैकबोन केबल से जुड़े स्टार कॉन्फिगर वर्कस्टेशन के समूह होते हैं ।

नेटवर्क टोपोलॉजी का महत्व क्या है (Importance of Network Topology) ?

अबतक आप जान चुके है, नेटवर्किंग में, टोपोलॉजी एक कंप्यूटर नेटवर्क के लेआउट को संदर्भित करता है ।

नेटवर्क के लेआउट का नेटवर्क कार्यक्षमता पर सीधा प्रभाव पड़ता है । इसलिए सही टोपोलॉजी का चयन प्रदर्शन और डेटा दक्षता में सुधार कर सकता है, संसाधनों के आवंटन को अनुकूलित कर सकता है और परिचालन लागत को भी कम कर सकता है ।

नेटवर्क टोपोलॉजी के प्राथमिक उपयोगों में से एक कंप्यूटर नेटवर्क, कमांड और नियंत्रण, रेडियों नेटवर्क सहित विभिन्न दूसंचार नेटवर्क के कॉन्फिगरेशन को परिभाषित करना है ।

निर्ष्कष – Conclusion

मुझे आशा है इस पोस्ट को पढ़ने से आपने नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है (What is Network Topology in Hindi), कंप्यूटर नेटवर्क टोपोलॉजी कितने प्रकार होते है और नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या महत्व है इस बारे में आपने अच्छे से जान लिया हैं ।

अगर फिर भी Network Topology के बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पुछ सकते हैं ।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके ।

Satyajit
Satyajithttps://tazahindi.com
इस पोस्ट के लेखक सत्यजीत है, वह इस वेबसाइट का Founder भी हैं । उन्होंने Information Technology में स्नातक और Computer Application में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular