Home Review Gadgets iQOO Z9 5G मार्केट में आ रहा है Realme को टक्कर देने

iQOO Z9 5G मार्केट में आ रहा है Realme को टक्कर देने

123
iQOO Z9 5G is coming market to compete Realme

iQOO Z9 5G मार्केट में आ रहा है Realme को टक्कर देने : ग्राहकों की रोज डिमांड बढ़ती हुई  देखकर कंपनी ने एक शानदार स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च की है जोकि iQOO Z9 5G है ।  अन्य फोन की तुलना में इस फोन में कुछ हटके डिजाइन तथा फीचर्स दिया गया है ।

यह फोन एक शानदार डिजाइन में आएगा जिसमें बड़े से डिस्प्ले दिया गया है और फोन में अच्छा कैमरा सेटअप और धासु प्रोसेसर भी दिया गया है । चलिए दिल थाम के बैठीए, जानते है इस फोन के बारे में विस्तार से ।

iQOO Z9 5G Phone में क्या Features रहेगा

इस हैंडसेट में शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर है जो स्मूथ परफॉर्मेंस और 5G कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसका डिज़ाइन चमकदार है और यह दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

इस फोन की बेसीक features की बात करे तो इसमें 6.67 इंच Full HD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले होगी ।  iQOO Z9 5G phone में लेटेस्ट Funtouch OS Android 14 पर आधारित MediaTek Dimensity 7200 processor के साथ मार्केट में आ रहा है Realme को टक्कर देने ।

ये भी पढ़ें :  IISC GATE 2024 Result जारी कर दिया हैं, यहां देखें पूरी जानकारी

iQOO Z9 5G Phone की Camera कैसी होगी ?

iQOO Z9 5G में dual रियर कैमरा सेटअप होगी। जिसमें IMX882 Optical Image Stabilization (OIS) सपोर्ट के साथ 50-MP का प्राइमरी सेंसर और 2-MG फोकस लेंस रहेगा। ओर साथ में सेल्फी के लिए ये 16 MP का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध होगी । कूल मिलाकर कम बाजेट सारे features वाले एक शानदान फोन जिसे बजट friendly फोन के रूप में भी  देखा जा सकता है ।

iQOO Z9 5G Phone में Battery कैसे रहेगा

Battery की बात करें तो, इसमें एक धासू quality का battery होगा । इसमें, 5,000mAh(TYP) की बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा । साथ ही यह Vivo स्टैंडर्ड चार्जर से equipped होगा जो 44W तक की चार्जिंग पावर को सपोर्ट करेगा ।

iQOO Z9 5G Phone की किमत कितनी होगी

हमारे विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार तथा कुछ अन्य समाचार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये तक होगी।

इस तरह की ट्रेंडिंग और आकर्षक खबरें सबसे पहले पाने के लिए आप कृपया हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब करें ।

ये भी पढ़ें : 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here