Home Review Gadgets Whatsapp चलाने पर भी देनी पड़ेगा अब इतनी टैक्स

Whatsapp चलाने पर भी देनी पड़ेगा अब इतनी टैक्स

Whatsapp चलाने पर भी देनी पड़ेगा अब इतनी टैक्स: आज का ताजा खबर, अब Whatsapp भी बन्द कर देगी करने जा रहा है फ्री की सेवा । हाली में Whatsapp ने जारी किये नए नियम, जिसके तहत अब मोबाइल रिचार्ज के जैसे व्हाट्सएप से मैसेज भेजने पर भी देना पड़ेगा टैक्स ।

अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो अब Whatsapp 1 जून 2024 से कुछ नई नियम लागू करने जा रहा हैं, जिसके तहत SMS भेजना पर शुल्क लगने वाला है । इसके अलावा Whatsapp द्वारा इंटरनेशनल OTP के लिए एक नई श्रेणी निकल गई है जिसके अंतर्गत मैसेज भेजना कि लागत में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ेApple iPhone 16 Pro Max Model leaked, यहां देखें डिज़ाइन और अन्य फीचर्स

Whatsapp चलाने पर भी देनी पड़ेगा अब इतनी टैक्स

खबरों के अनुसार यह ज्ञात हूआ है की कंपनी को व्हाट्सएप द्वारा अब कमाई का एक नया जरिया होने वाला है, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय संदेशों की कीमत पहले से 20 गुना तक बढ़ चुकी है ।

लेकिन नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स पहले की तरह इसे इस्तेमाल कर पाएंगे वहीं यह बिजनेस व्हाट्सएप पर असर करने वाला है जिसमें संदेश श्रेणी के अंतर्गत भेजने वाले मैसेज 1 जून से 2.3 रुपए का भुगतान करनी होगी, यह नियम 1 जून से पारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेGoogle Pixel Watch 3 launch shortly, जाने इसमें क्या है खास फिचर्स

Whatsapp एसएमएस भेजना पर शुल्क लगने वाला है इतनी

यह नए फैसले आने से अब अन्य दूरसंचार उद्योग और बड़ी.बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां जैसे मेजॉन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट भी अपना संचार का बजट बढ़ाने वाली है ।

टेलीकॉम कंपनी एसएमएस भेजने के लिए 0.12 पैसे प्रति ऐसे में शुल्क चार्ज करती है। वहीं अब अंतरराष्ट्रीय कीमत में बढ़ोतरी होने के कारण अब इंटरनेशनल एसएमएस के लिए 0.11 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज किया जाएगी । अब यह कीमत व्हाट्सएप पर भी लागू कर दी गई है ।

आप तो जानते ही होंगे की अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई कामर्स वेबसाइट मैसेजिंग तोल के लिए व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं ऐसे में इन कंपनियों का घाटा होने वाला है, परिणामस्वरूप, अब से एसएमएस भेजना पर शुल्क लगने वाला है ।

यह भी पढ़े :

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version