HomeWordpressवर्डप्रेस प्लगइन क्या है | What is Wordpress Plugin Hindi

वर्डप्रेस प्लगइन क्या है | What is WordPress Plugin Hindi

अगर आप जानना चाहते हो WordPress Plugin क्या है, WordPress Plugin क्या फयादा है, Plugin को कैसे Install करते है, कैसे कार्य करता है और वेबसाइट डिजाईन में WordPress Plugin का क्या महत्व है । WordPress Plugin kya hai, kaise install Karen, kaise karya karte hai के बारे में पूरी जानकारी ।

आज के संसार में लोगो का रूचि ऑनलाइन के प्रति बड़ गया है, और हर कोई एक वेबसाईट का उपयोग करके अपने व्यवसाय और प्रतिभा को लोगों तक पहुंचाना चाहता है ।

और खास करके कोरोना वायरस महामारी के बाद पूरे दुनिया में जादा तर लोग अपने घर पर ही रहते है, और ऑनलाइन पर अधिक समय व्यतीत करते हैं ।

लोग अपने हर तरह के जरूरत के सामान ऑनलाइन से ही ऑर्डर कर रहे है और जिसके परिणामस्वरूप ईकॉमर्स वेबसाइटों का अभूतपूर्व वृद्धि भी प्राप्त हुई है।

अगर आप भी अपने अन्दर छुपे प्रतिभा को दुनिया के सामने लाना चाहते हो या ऑनलाइन के जरिये अपने किसी भी व्यवसाय का प्रचार करना चाहते हो तो आपके के पास एक वेबसाईट होना बहुत जरूरि है ।

एक वेबसाईट को चलाने के लिए हमे कई प्रकार के चिजो का जरूरत पड़ता है और उन में से सबसे महत्वपूर्ण चिज है, थीम (Theme) और प्लग-इन (Plugin) ।

इस पोस्ट पर मे सिर्फ प्लग-इन क्या है और किस कार्य में आता है इस बारे में ही आपको पूरा जानकारी दुगां।

चलिऐ शुरू करते है ।

वर्डप्रेस प्लग-इन क्या है (What is WordPress Plugin) ?

वर्डप्रेस प्लगइन्स एक प्रकार के सॉफटवेयर है जो वर्डप्रेस वेबसाईट की कार्यक्षमता को बढ़ाने और विस्तारित करते के लिए इस्तेमाल किया जाता है । प्लगइन्स के मदद से बड़े आसानी से वर्डप्रेस वेबसाईट के लगभग कुछ भी करने की कार्यक्षमता को विस्तार कर सकते है ।

मुझे लगता है, अगर मैं यहां एक वास्तविक जीवन का उदाहरण देकर प्लग-इन को समझाऊ तो आप शायद इसे बेहतर ढंग से समझ पाएंगे या आपके लिए अधिक उपयोगी होगा ।

अगर आप अपने घर में चारों ओर देखेंगे तो, जाहिर है कि आपको कम से कम एक इलेक्टिक बोर्ड मिलेगा, उस इलेक्टिक बोर्ड में कुछ ऑन/ऑफ बटन और एक प्लग-इन सॉकेट दिखाई देगा ।

उस प्लग-इन सॉकेट में आम तौर पर आप अपनी टीवी को प्लग इन करते हैं या अपने लैपटॉम या मोबाइल फोन की बैटरी चार्ज करने के लिए प्लग इन कर इस्तेमाल करते है ।

वर्डप्रेस प्लग इन भी उस इलेक्टिक प्लग इन सॉकेट के समान हैं, यह आपके वर्डप्रेस वेबसाइट की सुविधाओं को बढ़ाने या अपनी वेबसाइट में अतिरिक्त सुविधा और कार्यक्षमता जोड़ने का मदद करता है ।

पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके ।

Satyajit
Satyajithttps://tazahindi.com
इस पोस्ट के लेखक सत्यजीत है, वह इस वेबसाइट का Founder भी हैं । उन्होंने Information Technology में स्नातक और Computer Application में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular