Tazahindi

Infinix ला रहा है Note 40 Pro जो हीला देगा 5G Smartphone की दूनीया को

By Satyajit

Infinix 5G Smartphone will launch Note 40 Pro

Infinix ला रहा है Note 40 Pro जो हीला देगा 5G Smartphone की दूनीया को: एैसे तो 5G Smartphone तेजी से भारत में अपना पेर फेला रहा है, इस कड़ी में कंपनी बहुत ही जल्द अपकमिंग Infinix Note 40 Series को लॉन्च कर सकती है । जानकारों का कहना है, Infinix ला रहा है Note 40 Pro जो हीला देगा 5G Smartphone की दूनीया को । Infinix Note 40 Series के तहत Note 40, Note 40 Pro और Note 40 Pro Plus Smartphone को लॉन्च कर सकती है।

हाल ही में कंपनी ने Infinix Note 40 Pro Plus को SPDDI और EEC सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया गया था। इससे यह साफ़ हो जाता है कि बहुत ही जल्द यह फोन लॉन्च हो सकते हैं।

Infinix Note 40  और  Note 40 Pro में क्या Features रहेगा

हमे अबतक मिले जानकारी के अनूसार, इन दानों स्मार्टफोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर देखने को मिलेगें। Infinix Note 40 Series में आउट ऑफ थे बॉक्स Android 14 देखने को मिलेगा। वहीं इन दानों स्मार्टफोन में कम से कम 8GB तक की रैम देखने को मिलने वाली है।

Infinix Note 40 और  Note 40 Pro की Camera कैसी होगी ?

कैमरा की बात करें तो, Infinix Note 40 में 50 MP + 5 MP + 2MP की रियर कैमरा होगी और 32 MP का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध होगी ।

Infinix Note 40 Pro में 108 MP + 13 MP + 2MP की रियर कैमरा होगी और 32 MP का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध होगी ।

ये भी पढ़ें :  IISC GATE 2024 Result जारी कर दिया हैं, यहां देखें पूरी जानकारी

Infinix Note 40 और  Note 40 Pro में Battery कैसे रहेगा

Battery की बात करें तो, इन दनों में जानकारी के मुताबित 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है । साथ ही Note 40 में 45W और Note 40 Pro में 70W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है ।

Infinix Note 40 और  Note 40 Pro की किमत कितनी होगी

हमारे विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार तथा कुछ अन्य समाचार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 एवं 23,990 रुपये तक होगी।

इस तरह की ट्रेंडिंग और आकर्षक खबरें सबसे पहले पाने के लिए आप कृपया हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब करें ।

ये भी पढ़ें : 

Share with Social

Satyajit

Leave a Comment