HomeReviewGadgetsiQOO Neo 9 Pro दे रहा है तगड़े ऑफर, जाने इसमें क्या...

iQOO Neo 9 Pro दे रहा है तगड़े ऑफर, जाने इसमें क्या है खास फिचर्स और ऑफर

iQOO Neo 9 Pro: अबतक मिली हमें गुप्त जानकारी के अनुसार होली के अबसर पर iQOO Neo 9 Pro दे रहा ये तगड़े ऑफर । ऐसे तो आप सभी को पता ही होगा हमारे देश में स्मार्टफोन में आये दिन नए नए बदलाव हो रहे है ।  वही आपको बता दे की iQOO Neo 9 Pro को हाल ही में इंडिया में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस फोन के बेस्ट  वेरिएंट को बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया था । अब इस कंपनी ने उनके  फोन के बेस्ट वेरिएंट iQOO Neo 9 Pro को भी बिक्री के लिए पेश कर दिया है । चलिए इस लेख के जरिए जानते है इस मोबाईल फोन के बारे में बिस्तार से साथ में जानेंगे इसमें क्या है खास फिचर्स और ऑफर ।

iQOO Neo 9 Pro में क्या है खास फिचर्स

इस फोन को 22 फरवरी 2024 को लॉन्च किया गया था । इसके बाद इस मोबाइल फोन को बहुत ही तेजी से पसंद क्या जा रहा है । iOOO Neo 9 Pro2 में कंपनी ने कुल 3 कॉन्फिगरेशन में फोन का अनावरण किया है उसने केवल इसके 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट ही बेची जा रही थी। आज से इस फोन का 8GB+128GB वर्जन भी सेल के लिए उपलब्ध है।

इस फोन में शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें Octa-core CPU दिया गया है और Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm) चिपसेट रहेगा । यह फोन ।दकतवपक Android 14, Funtouch 14 पर काम करता हैं ।

यह भी पढ़ेसी प्रोग्रामिंग में इनपुट फंक्शन क्या हैं

iQOO Neo 9 Pro के Display

iQOO Neo 9 Pro फोन में 6.78 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन मिलेगी । इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगी । इसमें डिस्प्ले रेजल्यूशन का बात करें तो, इसमें 1260 x 2800 पिक्सल है, जिसके बजे से एक दमदार विजुअल्स पेश करता है।

iQOO Neo 9 Pro के Camera

कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको काफी जबरदस्त कैमरा फीचर्स मिलेंगे । जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाई देगी। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP डेप्थ कैमरा भी मिलेगा।  इसके एलावा सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा फ्रंट में दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ेसी प्रोग्रामिंग में रिकर्सन क्या है 

iQOO Neo 9 Pro के Battery

bl फोन में 5160 mAh की दमदार बैटरी दी गई है । जिसके साथ आपको  कंपनी के ओर से 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जायेगा।

iQOO Neo 9 Pro की कीमत और खास ऑफर

आशा है अबतक आपने इस फोन के पूरे फिचर्स के बारे में तो जान ही लिया होगा, तो चलिए जानते है इसके कीमत और खास ऑफर के बारे में ।iQOO Neo 9 Pro फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपये में और 12GB+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं इसके नए 8GB+128GB वेरिएंट को 32,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।

ऑफर की बात करें तो अगर आप ICICI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो  2,000 रुपये तक की छूट या 4,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते है ।

यह भी पढ़े

पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके ।

Satyajit
Satyajithttps://tazahindi.com
इस पोस्ट के लेखक सत्यजीत है, वह इस वेबसाइट का Founder भी हैं । उन्होंने Information Technology में स्नातक और Computer Application में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular