HomeReviewGadgetsVivo V29e 5G launch हुआ दमदार कैमरा के साथ, जानें इसमें क्या...

Vivo V29e 5G launch हुआ दमदार कैमरा के साथ, जानें इसमें क्या है खास फीचर्स

Vivo V29e 5G : अगर आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाते हो तो या वीडियों बनाने में रुचि रखते हो तो हमेशा एक अच्छा कैमरा की तलाश में रहते होंगे । आपका इस परेशानी को दूर करने Vivo ने लॉन्च किया Vivo V29e 5G Smartphone को एक दमदार कैमरा और फराटे दार बैटरी के साथ ।

इस फोन में आपको 64 MP की कैमरा और 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलेगा । तो दिल थाम के बैठिए, इस लेख के जरिए हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में हर एक जानकारी संक्षेप में बताने जा रहे है ।

Vivo V29e 5G के स्पेसिफेकिशेन

  • यह फोन Funtouch Operating System 13 Global पर काम करता हैं ।
  • इस फोन में 8GB RAM के साथ 128GB/ 256GB की स्टोरेज देखने को मिलेगा ।
  • कलर variation के बात करें तो यह फोन Artistic Blue और Artistic Red कलर variation के साथ लॉन्च किया है।
  • यह फोन 164.42 x 74.92 x 7.57 mm साईज की है और इसकी वजन 180.5 g है ।

यह भी पढ़ेकंप्यूटर नेटवर्किंग FTP क्या है

Vivo V29e 5G के Display

  • Vivo V29e 5G  स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले होगी इसके साथ 120 Hz 3D Curved Screen की सुबिधा देखने को मिलेगा ।
  • इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 695 दिया गया है ।
  • Vivo V29e 5G स्मार्टफोन में स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करें तो इसमें आपको 1080 X 2400 पिक्सल की रेजोल्यूशन देखने को मिलेगीए जो 388 PPI डेंसिटी पर काम करेगी

Vivo V29e 5G के Camera

इस फोन की सबसे अच्छी बात यह है की अगर आप वीडियो बनाने में रुचि रखते हो तो इसमें शानदार क्वालिटी का कैमरा भी दिया गया है जो आपके वीडियो क्वालिटी को और बेहतर बना देगी । इसमें रियर कैमरे की अगर बात करें तो 64 MP + 8 MP के डुअल कैमरे के साथ LED फ्लैशलाइट दी जा रही है । और सेल्फी कैमरा में आपको 50 MP का फुल HD कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ेकंप्यूटर नेटवर्किंग में नेटवर्क एड्रेस ट्रांसलेशन क्या है

Vivo V29e 5G  के Battery

Vivo V29e 5G Smartphone में एक दमदार कैमरा के साथ फराटे दार बैटरी भी दी गई है । इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh (TYP) और 4900 mAh (MIN)  की पावरफुल बैटरी का भी सपोर्ट मिलेगा। जो 44ॅ फास्ट चार्जर के साथ आएगी। चार्जिंग जैक की बात करें तो आपको USB Type-C Port का आप्सन भी मौजूद कराया जायेगा।

Vivo V29e 5G  की कीमत और ऑफर्स

भारतीय मार्केट में इस फोन की आपको दो बैरिएंट दिखने को मिलेगा, इसलिए इसकी कीमत वैरिएंट पर निर्भर करता है । Vivo V29e 5G के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 18% डिस्काडंट के साथ आपको 25,999 रुपये की पड़ेगी और दूसरी तरफ इसके 8GB/ 256GB वेरिएंट की कीमत 28,889 रुपये की रेंज में है ।

यह भी पढ़े

पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके ।

Satyajit
Satyajithttps://tazahindi.com
इस पोस्ट के लेखक सत्यजीत है, वह इस वेबसाइट का Founder भी हैं । उन्होंने Information Technology में स्नातक और Computer Application में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular