What skills required to get a Web Designer Job

Prepared by

वेब डिजाइन वेबसाइटों के डिजाइन को संदर्भित करता है जो इंटरनेट पर प्रदर्शित होती हैं । एक वेब डिजाइनर वेबसाइट के स्वरूप, लेआउट और कुछ मामलों में कंटेंट पर काम करता है ।

What is Web Designing in Hindi ?

चाहे वह छोटे पैमाने की कंपनी हो या बड़ी सभी को बाजार में खुद को बनाए रखने के लिए दृष्यता की आवश्यकता होती है । ब्रांड और वेबसाइट डिजाइन स्किल दश्यता को बनाये रखने में बहुत मायने रखती है क्योंकि मनुष्य सुंदर चीजों की और हमेशा आकर्षित होते है । 

Why Web Designing skills is important in 2022 ?

Web Designer के नौकरी पाने के लिए नीचे दी गई कुछ आवश्यक कौशल होनी चाहिए :-

What skills required to get a Web Designer job ?

Knowledge of HTML & CSS   Knowledge of Programming languages  Knowledge of Basic Design Tools   Knowledge of UI/ UX and Visual Design Knowledge of Web Server Management  Knowledge of SEO  Knowledge of CMS

जुड़िये हमारे Facebook Page से

Arrow

HTML और CSS दोनों मूलभूत ब्लॉक हैं जिन पर किसी वेबसाइट की स्टाइल और स्कचर का निर्माण किया जाता है ।  वे आपको किसी वेब पेज को पढ़ने और संपादित करने में सक्षम बनाते हैं । इन प्रमुख भाषाओं को सीखकर, आप आसानी से एक अच्छी वेब डिजानर की नौकरी प्राप्त कर सकते है ।

HTML & CSS का ज्ञान क्यों आवश्यक है ?

एक अच्छे वेब डिजाइनर बनने के लिए केवल  HTML और CSS सीखना पर्याप्त नहीं है ।  आपको अच्छे वेतन के लिए प्रोग्रामिंग भाषाओं जैसे C++, Python, JavaScript को भी इस लिस्ट में जोड़ना होगा ।

Programming languages  का ज्ञान क्यों आवश्यक है ?

वेब डिजाइनरों के लिए बहुत सारे डिजाइन विकल्प उपलब्ध हैं, जो हैः-

What are the Basic Design Tools  ?

Wordpress  InVision Studio Photoshop Sketch  Adobe Dreamweaver  Bluefish Google Web Designer

UI/ UX और Visual डिजाइन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह यूजर की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करता है । इनके उदेष्य सकारात्मक अनुभव प्रदान करता है जो यूजर को उत्पाद या ब्रांड के प्रति वफादार बनाए रखता है ।

UI/ UX and Visual Design  का ज्ञान क्यों आवश्यक है ?

वेब सर्वर मैनेजमेंट सॉफटवेयर एक वेब इंटरफेस के माध्यम से इसके सभी पहलुओं को मैनेज करने के लिए वेब सर्वर पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है । वेब सर्वर मैनेजमेंट टूल को यूजर और संबंधित संसाधनों को जोड़ने, बदलने और हटाने का एक आसान तरीका प्रदान करता है ।

Web Server Management  का ज्ञान क्यों आवश्यक है ?

SEO वेबसाइट डिजाइन का उभ्यास करके, व्यवसाय सर्च इंजन के लिए उस कंपनी की वेबसाइट को सर्च परिणामों में रैंक करवाना आसान बनाते हैं, जिससे रैंकिंग और ट्रैफिक में वृद्धि हो सकता है ।

SEO  का ज्ञान क्यों आवश्यक है ?

जुड़िये हमारे Facebook Page से

Arrow

CMS के मदद से, आप बिना कोड लिखे वेबसाइट विकसित और डिजाइन कर सकते हैं ।   न केवल वेबसाइट पर प्ररर्शित होने वाले टेक्स्ट या छवियों को मैनेज करने मे मदद करता है, बल्कि वे यूजर सत्रों को ट्रैक करने, सर्च प्रश्रों को संभालने, विजिटर फीडबैक और कॉमेन्ट एकत्र करने आदि में भी मदद करते हैं ।

CMS  का ज्ञान क्यों आवश्यक है ?

भारत में वेब डिजाइनर के औसत वेतन त्ेण् Rs. 3 Lakh-5 Lakh  तक और अमेरिका में  USD 55,000-70,000 प्रति वर्ष के बीच है ।

Web Designer के Average Salary कितना है ?

अंतिम विचार 

यदि आप वेब डिजाइनिंग को विस्तार से सीखना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट को नीचे दिए लिंक से विजिट कर सकते हैं ।